डीपीएस सूरजकुंड में धूमधाम से मनाया पेरेंट्स
Faridabad : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के जूनियर विंग डीपीएस सूरजकुंड में पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया। स्कूल की एचएम सुप्रिया बख्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल व बच्चों के अभिभावकों के रिश्ते को और अधिक मजबूत करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने लघु नाटिका एक बूंद-द रेनड्रॉप प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि बरसाता कैसे होती है।
इसके उपरांत अभिभावकों को अनुभव कराया गया कि प्लेवे विधि में संख्यात्मकता और साक्षरता कैसे सिखाई जा सकती है। इस दौरान अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस मौके पर सुप्रिया बख्शी ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के आपसी सहयोग से ही बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है और इसी सोच के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।