युवा संवाद इंडिया…2047 कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad : प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के तहत, भारत आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 वर्ष और अपने लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्राण के मंत्र की घोषणा की थी। इसी कड़ी मे नेहरू युवा केंद्र संगठन खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद के तत्वाधान में जज्बा फाउंडेशन के द्वारा राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद सेक्टर-16 मे ’युवा संवाद इंडिया-2047’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट के द्वारा राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्य श्रीमती रुचिका खुलर जी को पोधा भेट कर किया गया।
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्य ने विद्यार्थी को अपने सम्बोधन मे कहा की देश में विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता व नागरिक कर्तव्य। इसके तहत पांच प्रतियोगिताएं युवा उत्सव के तहत की गई है। प्रधानमंत्री जी का विजन और सरकार का यही लक्ष्य है कि युवाओं में जो प्रतिभा भारी है उन को निखारने का अवसर प्रदान किया जाए। अच्छे परिणाम के साथ बच्चे आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ दुर्गेश शर्मा ने अवगत कराया की युवा संवाद इंडिया…2047 का आयोजन भारत के समस्त जनपदों में किया जा रहा है कार्यक्रम की थीम प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से दिए गए पंचप्राण है। उन्होंने युवाओ को संबोधित करते हुए यह भी बताया की नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा समय समय पर युवाओ के सर्वांगीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जहा आज युवा संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है वही अब इसके बाद संगठन द्वारा जिले, प्रदेश व देश स्तर पर युवाओ के सहयोग से “मेरा देश मेरी माटी” कार्यक्रम मे भी युवाओ द्वारा अपनी अपनी सहभागिता अदा की जा रही है।
जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की पंचप्राण थीम पर आयोजित युवा संवाद इंडिया-2047 कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए ऐसे कार्यक्रमों से युवा एवं युवतियों को अपनी प्रतिभाओं को निकालने के अवसर प्रदान किए जाते हैं। जिससे वह अपना वह अपने समाज देश राष्ट्र का सर गर्व से ऊंचा कर सकें इस अवसर पर डॉ दुर्गेश, डॉ जन्नत खात्री, डॉ जोरावर, डॉ हरवंश आदि ने भी अपने -अपने विचार प्रकट किए। सभी प्रतिभागी युवाओ को भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। कार्यक्रम मे लगभग 200 से 250 युवा एवं युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर समस्त महाविद्यालय के अध्यापकगण, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) की सभी इकाइयों के समस्त स्वयं सेवक आदि मौजूद रहे है व कार्यक्रम को सफल बनाने देवराज मित्तल, वरुण मिश्र, यश वर्मा, राहुल वर्मा, डॉ दुर्गेश व प्राचार्य महोदय का विशेष योगदान रहा।