भाला फेंक प्रतियोगिताओं में बच्चों का रुझान बढ़ा – राजेश नागर

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद। विधायक राजेश नागर ने राष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता में जीतकर लौटे बच्चों को अपने निवास पर बुलाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। नागर ने कहा कि नीरज चोपड़ा के भाला फेंक चैंपियन बनने के बाद इस खेल की ओर नए बच्चों का रुझान बढ़ा है। विधायक नागर ने कहा कि आज बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि बच्चे स्वयं ही इस ओर आकर्षित हो रहे हैं और उनके अभिभावक भी उनका सहयोग कर रहे हैं। नागर ने कहा कि सरकार भी अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है

कि हमारे हरियाणा के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। इसके लिए उन्हें विशेष छूट एवं सुविधाएं देने के साथ साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को छात्रवृत्ति, नगद इनाम एवं नौकरियां भी प्रदान की जा रही है। यही कारण है कि आज हरियाणा पूरे देश में खिलाडिय़ों को सबसे ज्यादा इनाम देने वाला राज्य बन गया है। खिलाडिय़ों के कोच राजकुमार नागर ने बताया कि यह बच्चे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई दूसरी राष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता में भागीदारी कर अपने शहर लौटे हैं।

नागर ने बताया कि वह ज्ञान राज स्पोर्ट्स अकादमी का संचालन करते हैं जिसके नौ एथलीट ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। इनमें सचिन ने ब्यॉयज अंडर 12 आयु वर्ग में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अपने नाम किया। वहीं भविष्य नागर ने इसी वर्ग में सिल्वर मैडल जीता। इसी प्रकार गल्र्स अंडर 12 आयु वर्ग में देविका ने गोल्ड मैडल झटक लिया। अकादमी के अन्य खिलाडिय़ों में हर्ष खारी कबूलपुर, मनीष चीरसी, दक्ष अमीपुर, परी भाटी जसाना, चांदनी कांवरा, निकिता भाटी जासाना के नाम शामिल रहे।