कांग्रेस की सरकार बनने पर होगा तिगांव का चहुंमुखी विकास : ललित नागर
Faridabad: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मवाई की भोपाल कालोनी में रेजिडेंट वेलफेयर एसो. ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने शिरकत करके लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने ललित नागर को बताया कि उनकी कालोनी की एक भी गली आज तक पक्की नहीं हुई और कच्ची गलियों में जलभराव रहता है, जिसके चलते मक्खी-मच्छर पनपने रहते है और बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है और कच्ची गलियां होने के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते, उन्हें मुश्किलें से यहां से गुजरना पड़ता है वहीं कालोनी में पीने के पानी की खासी किल्लत है लोगों को पीने का पानी मोल खरीदना पड़ता है
कालोनी में खंबे नहीं है, जिसके चलते तारों का जाल बिछा हुआ है, जिसके चलते कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सेक्टरों से सटी होने के बावजूद इस कालोनी में आज तक विकास कार्य नहींहुए है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के नौ सालों फरीदाबाद सहित पूरा हरियाणा विकास के मामले में कोसों पीछे छूट गया है। कागजों में विकास करने वाली भाजपा जमीनी स्तर पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है। इस सरकार ने केवल लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है
लेकिन अब इस सरकार के दिन चलता हो गए है, जल्द ही यह सरकार सत्ताविहिन होगी और प्रदेश में पुन: चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उसके बाद भोपाल कालोनी सहित समूचे तिगांव क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए वह संबंधित अधिकारियों से मिलकर इन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इससे पहले पूर्व विधायक ललित नागर ने रेजिडेंट वेलफेयर एसो. द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बालकिशन वशिष्ठ, कमल सिंह चंदेला, मनोज नागर, राजेश वशिष्ठ, आरएन झा, डॉक्टर संदीप सिंह, कुमारपाल, कौशल चौधरी, सुरेंद्र यादव, नजर मोहम्मद, गंगाराम चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे