राजकीय महाविद्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर
Panchkula : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री राम निवास जी (आई ए एस रिटायर्ड) की स्मृति में प्रचार्या बबिता वर्मा द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन श्री मुकेश अग्रवाल महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री मुकेश अग्रवाल ने रक्तदान करने वालों को शुभकामनाएं दी तथा रक्तदान शिविर आयोजित करने में महाविद्यालय यूथ रेड क्रॉस इकाई की भूमिका की सराहना की। मुख्य रूप से रक्त दाताओं में हरियाणा पुलिस ने विशेष योगदान दिया। 69 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करने में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय यूथ रेड क्रॉस इकाई से भी स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग से पी जी आई चंडीगढ ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से किया गया जिसके प्रभारी डॉक्टर सूचेत सचदेव थे। शिविर का आयोजन शिव कांवर महासंघ पंचकुला के सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर इंचार्ज डॉक्टर राकेश पाठक ने बताया की महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई अनवरत रूप से मानव सेवा के लिए इस प्रकार के शिविरो का आयोजन कर रही है। प्रचार्या एवम संरक्षक बबिता वर्मा ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की टीम, हरियाणा पुलिस तथा यूथ रेड क्रॉस इकाई की सराहना की। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस स्वयं सेवक साहिल, नितेश , उमेश , कृषन , रोहित, आर्यन, हरविंदर, यशन, आंचल, अनमोल, निहारिका, आयुष, रोशन, योगेश, दिव्यांश, गुरमीत, कुशलप्रीत सिंह, दिव्यम, शिवानी अंश आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।