वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का नया बोलबम सॉन्ग ‘गाड़िया चलाई धीरे धीरे’

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज) : देशभर में सावन की धूम है और श्रद्धालु सावन में बाबा भोलेनाथ का पूजन बहुत ही भक्ति भाव से कर रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी संगीत जगत में अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाले सुपरस्टार रितेश पांडे और सिंगर शिवानी सिंह का नया सावन स्पेशल गाना आज रिलीज हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

रितेश का गाना ‘गाड़िया चलाई धीरे धीरे’ भक्ति भाव से ओत प्रोत है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। गाने के जरिए एक बार फिर से रितेश पांडेय ने अपनी सुरमई आवाज का लोहा मनवाया है और इसे जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। वही माही भी अपनी दिलकश मुस्कान से दर्शकों का दिल जीत रही है।

लिंकः https://youtu.be/pS4tJlofuws

गाने में माही और रितेश पांडे की जोड़ी कमाल की लग रही है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है।
गाने में रितेश पांडे बाबा के दरबार मे जाने के लिए अपनी गाड़ी से जाने की तैयारी कर रहे है। और कहते है कि चारों ओर बोलबम के गूंजे जयकार बा…गाड़ी का तs हमरा हो तेज रफ्तार बा…बाबा बाजराब चढ़ावा के ए बपा जियावा हो…।इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ए जीजा गाड़िया चलाई तानी धीरे धीरे…नही त हमता गिरे धीरे धीरे…। गाने में दोनों के ऑउटफिट से लेकर दोनों के बीच की जुगलबंदी बेहद ही खास दिखाई दे रही है।

आपको बता दें कि गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है।वही इसको रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने गाया है। इसके लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं। वही इसका संगीत मास्टर प्रिंस ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की परिकल्पना छोटन पांडे की है, वही इसका निर्देशन विज्हेल ने किया है। इसका कैमरामैन राजन वर्मा और कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल हैं।