एक लाख की कुश्ती चंदावली के रोहित ने जीती

Spread This
Faridabad :  तिगांव अनाज मंडी में शनिवार को हुई सबसे बड़ी एक लाख रुपये की कुश्ती चंदावली गांव के रोहित और जसराम अखाड़ा के पहलवान शमशाद के बीच हुई। बड़ी कुश्ती के दौरान दोनों पहलवानों ने खूब जोर-अजमाइश की। काफी देर तक एक-दूसरे को चित करने में लगे रहे। आखिर में रोहित ने बाजी मार ली। इससे पहले अन्य कुश्तियां कराई गई थी। 51 हजार की कुश्ती हनुमान अखाड़ा से आर्यन और श्यामलाल अखाड़ा से जीतू के बीच बराबरी पर छूटी। 21 हजार की कुश्ती गगन और पवन, संदीप और जतन के बीच हुई। दोनों बराबर पर छूटी। 11 हजार की कुश्तियां सोनू और गौरव, सद्दाम और बलजीत और जयसिंह व गौरव के बीच बराबरी पर रही।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेश नागर सहित यशपाल नागर, जेपी नागर, जगत सिंह नागर, रोहित नागर, जिला पार्षद अनिल पाराशर ने पहलवानों का हौंसला बढ़ाया। तिगांव ग्राम पंचायत के सरपंच विक्रम प्रताप नागर ने बताया कि तिगांव में हर बार हरियाली तीज के अवसर पर दंगल होता है। यहां हरियाणा सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान से पहलवान आते हैं। इस दौरान यहां मेला भी लगता है।
इस मौके पर हरीचंद नागर, राजेन्द्र नागर, दुष्यंत नागर, धर्मप्रकाश, भूरा सरपंच, धर्म सिंह सरपंच, बिल्लू पहलवान, जयकिशन वर्मा, रवि नागर एडवोकेट, सुन्दर मैम्बर, दलबीर मास्टर, दयानन्द नागर, अमन नागर, सुनील गर्ग, गजेश अधाना सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद थे।