Faridabad : एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कई महीने से लगातार कई कई घंटे के बिजली कट के कारण लाखों लोगों की जिंदगी बदहाल हो गई है। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने सोमवार को सरूरपुर स्थित बिजली दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रविवार तक व्यवस्था ठीक ना की गई तो रविवार को पाली रोड जाम किया जाएगा।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि कई कई घंटे का बिजली का कट लग रहा है जिस कारण विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। लोग सीवर के पानी से नहाने पर मजबूर हैं और मजबूरन सीवर के पानी से खाना बना रहे हैं और उसी पानी को पी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की इतनी भयंकर समस्या है कि हजारों घरों में बच्चों के कपड़े तक साफ नहीं हो पा रहे हैं और बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर गरीब मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं और रोजाना 100, 200 रूपये का पानी नहीं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इन गरीबों के जीवन को नरक बना दिया है। उन्होंने कहा कि यहां के कांग्रेसी विधायक भी अपनी मस्ती में मस्त हैं। कांग्रेसी विधायक को जनता का दुख दर्द नहीं दिख रहा है।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र में बिजली नहीं आ रही है लेकिन लोगों के बिजली के बिल पहले से बहुत ज्यादा आ रहे हैं। जिसका 50 गज के मकान में दो कमरे हैं उसका बिल भी 5000 रूपये तक आ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं और कोई कट भी नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है और आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही है। हरियाणा में 2024 में आबादी पार्टी की सरकार आएगी और जनता को बिजली पानी ही नहीं शिक्षा और चिकित्सा सुविधा भी मुफ्त दी जाएगी।
इस मौके पर मेहर चंद हरसाना, जिला सचिव, तेजवंत सिंह बिट्टू जिला सह सचिव लोकसभा, नरेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, राम गौड़, जोगिंदर चंदीला जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, निरंकार सिंह, रविंद्र फौजदार, विनोद भाटी, मंजू गुप्ता, रमा तिवारी, वाई के शर्मा, नरेंद्र सरोहा, राजा भैया, हरि दत्त शर्मा, सुभाष बघेल पप्पू सरपंच नरेश भड़ाना, मैनपाल भड़ाना, हरिंदर भड़ाना, तिलकभड़ाना, पप्पन भड़ाना, गिर्राज भड़ाना, जिते भड़ाना, विजेंद्र डागर, देशराज फौजी, मंगत भड़ाना, बहन पिंकी, शारदा, संजय भड़ाना, अशोक त्यागी, बाबू साहब, पप्पू बनिया, शीशपाल मेंबर, भंडारी बाबा, वह एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद थे।