अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखे, कैथल में पोल्ट्री फार्म पर रेड
कैथल: कैथल के कुलतारण गांव में सोमवार को अवैध रूप से पटाखे बनाने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान पटाखे बनाने वाले स्थान पर मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों को कोई लाइसेंस नहीं मिला। यह धंधा एक पोल्ट्री फार्म में चलाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर दमकल विभाग व थाना सदर कैथल पुलिस ने मौके पर पहुंच रेड की।
रेड की कार्रवाई दोपहर दो बजे शुरू हुई थी जो शाम करीब साढ़े पांच बजे तक जारी रही। इस दौरान अधिकारियों को गंधक, पोटाश और कच्चे कोयले की राख मिली। कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल अधिकारियों को कहना था कि इसको लेकर जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।