सुनील नागर बने हरियाणा पंजाब बार काउंसिल की प्रशासनिक कमेटी के मनोनीत सदस्य बोले, अधिवक्ताओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित होकर करूंगा बेहतर से बेहतर काम
फरीदाबाद: फरीदाबाद के ग्राम नाचौली निवासी चौधरी बुद्ध सिंह नागर के सुपुत्र और युवा अधिवक्ता सुनील नागर को पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल की प्रशासनिक कमेटी का मनोनीत सदस्य बनाया गया है। सुनील नागर को पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के को चेयरमैन करमजीत सिंह के स्पेशल रिकमेंडेशन पर chairman अशोक सिंह और सचिव राजकुमार चौहान ने मनोनीत मेंबर का पत्र जारी किया है। युवा अधिवक्ता सुनील नागर ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए बार काउंसिल के चेयरमैन अशोक सिंह, को चेयरमैन करमजीत सिंह और सचिव राजकुमार चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया है। उन्होंने पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के साथ जुड़े सभी अधिवक्ताओं का भी आभार व्यक्त किया है
सुनील नागर ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंप गई है उसका वह बखूबी निवर्हन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अधिवक्ताओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित होकर काम करूंगा। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल की प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम करने के साथ-साथ हर समय अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रयासरत रहूंगा। युवा अधिवक्ताओं को जो भी समस्या होगी उसकी प्राथमिकता के साथ बार काउंसिल के समक्ष रखकर उसका निवारण करने का काम किया जाएगा। सुनील नागर ने कहा कि आज भी अधिवक्ताओं को वह सुविधा नहीं प्राप्त हो रही है जिन्हें प्राप्त करना उनका अधिकार है।
इसके लिए बार काउंसिल के माध्यम से न्यायपालिका और सरकार के समक्ष हमेशा मांग उठाता रहूंगा। उन्होंने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल केवल और केवल अधिवक्ताओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। सुनील नागर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की अभी कुछ दिन पहले पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के अधिकारियों के साथ कानून मंत्री की एक विशेष मीटिंग हुई है जिसमें अधिवक्ताओं के सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाई गई है और कानून मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि अधिवक्ताओं की जो भी समस्याएं हैं उनका जल्दी से जल्दी निपटारा किया जाएगा। सुनील नागर आज अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे वहां पर फरीदाबाद कोर्ट में सैकड़ो की संख्या में वकील साथियों ने उनका मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। इस अवसर पर शिवदत्त वशिष्ठ, हेमराज भाटी, प्रवीण कपासिया, युसूफ खान, पवन गुप्ता, जयवीर चंदीला, अभिषेक पारीख, अजब सिंह भडाना, पृथ्वीराज नागर, पी एल गोयल, एमएस बैंसला, पूर्व प्रधान जोगिंदर चौहान, सिद्धार्थ शर्मा, ज्ञानेंद्र खटाना, वसीम आलमपुरिया, व अन्य बार वकील साथी मौजूद रहे।