लेजर वैली पार्क के सौदर्यकरण का कार्य शुरू- नीरज शर्मा

Spread This

मामेंद्र कुमार शर्मा (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद : एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा में डबुआ कालोनी स्थित लेजर वैली पार्क का निर्माण पूर्व मंत्री स्वः बाबा पं. शिवचरण लाल शर्मा जी ने अपने कार्यकाल में करवाया था। इससे एनआईटी विधानसभा के क्षेत्र के लोगो को काफी फायदा हुआ था, लेकिन 2014 के बाद पार्क की हालत बद से बदतर हो गई। विधायक नीरज शर्मा ने विधायक ग्रांट से भी पार्क की रिपेयरिंग के लिए 16 लाख रू. दिए थे।

विधायक नीरज शर्मा जी ने बताया कि पत्र लिखकर आयुक्त नगर निगम को यह पार्क फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण को देने के लिए अनुरोध किया था और साथ-2 मुख्य कार्यकारी अधिकारी फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण को पत्र संख्या 101 दिनांक 01/01/2022 के द्धारा इस पार्क को लेने के लिए कहा था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण ने अपने पत्र क्रमांक 05 दिनांक 05.01.2022 के द्धारा आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद को लेजर वैली पार्क को देने के लिए पत्र जारी किया था। इसके बाद विधायक नीरज शर्मा ने 20 अप्रैल 2022 को फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुुधीर राजपाल जी को इसका निरिक्षण करवाया था, जिस पर विघायक जी द्धारा उनसे मांग की गई है की पार्क का सौंदर्यकरण किया जाए, पार्क के फुव्वारे काफी अरसे से खराब है वह नए लगाए जाए, पार्क में म्यूजिक सिस्टम लगाया जाए तथा झूले लगवाए जाए।

जिसपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुुधीर राजपाल जी द्धारा बताया गया है की एस्टीमेंट तैयार किए जा रहे हे जल्द ही पार्क को एक सुदंर पार्क बनाया जाएगा। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी 2023 के लेजर वैली पार्क के लिए लगभग 4 करोड रू की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है अब 1 से 2 माह अंदर इस पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे की एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ-2 बल्लभगढ विधानसभा बडखल विधानसभा के लोगो को इस पार्क में नई सुविधाओ का लाभ मिलेंगा। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि 06 अप्रैल 2023 फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण द्धारा टेंडर आईडी 2023/25588 द्धारा कार्य 38817000 रू अलाँट कर दिया गया है और कम्पनी द्धारा फव्वारे तैयार किए जा रहे है नवम्ंबर तक पार्क में फव्वारे लगा दिए जाएगो तथा इसके साथ सिविल का कार्य पार्क में होना हैे उसकी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है 13 लाख रू की लागत से पार्क में सिविल वर्क का कार्य भी होगा।

इस मौके पर फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण के कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र भडाना ने बताया कि नवंम्बर के माह तक फव्वारे कम्पनी द्धारा पार्क में लगा दिए जाएगे और कम्पनी 3 वर्ष तक फव्वारो की देखरेख भी करेगी। इस मौके पर टीम पडिंत जी के सदस्यों द्धारा नारियल फोडकर कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुकेश शर्मा पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर फरीदाबाद, कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र भडाना, मुनेश शर्मा वरिष्ठ समाजसैवी, देशराज शर्मा, पकंज शर्मा, सुरेश पडिंत, अहसान कुरेशी कागें्रस नेता, राजेश आर्य काग्रेंस नेता, विनोद पडिंत, दमोदर शर्मा, मोहित चौधरी, सैठी साहब, जितेन्द्र कौशिक, संदीप कुमार, ठेकेदार निखिल गुप्ता, बंटी बिष्ट एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।