नेहा श्री राजस्थानी सिनेमा महोत्सव में महाराणा प्रताप मेवाड़ सम्मान से सम्मानित
मामेंद्र कुमार शर्मा (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज) : राजस्थानी सिनेमा जगत में कई सुपरहिट फिल्में देकर एक्ट्रेस नेहा श्री ने राजस्थानी क्वीन का खिताब अपने नाम करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। वहीं उन्होंने हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में शानदार अभिनय करके अमिट छाप छोड़ी हैं। इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए नेहा श्री को अब तक बहुत सारे अवार्ड, सम्मान व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है। इसी कड़ी में नेहा श्री को राजस्थानी सिनेमा महोत्सव में ‘महाराणा प्रताप मेवाड़’ सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह उन्हें श्री जगदीशराज श्रीमाली (राज्यमंत्री राजस्थान सरकार) द्वारा ससम्मान दिया गया है।
यह सम्मान पाकर नेहा श्री ने श्री जगदीशराज श्रीमाली, राजस्थानी सिनेमा महोत्सव के आयोजक सहित सभी विशिष्ट महानुभावों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस नेहा श्री को जहाँ राजस्थानी क्वीन कहा जाता है, वहीं उन्हें भोजपुरी की लाडली से भी संबोधित किया जाता है। उन्होंने भँवरी, तांडव, हुकुम, माटी का लाल मीणा गुर्जर, थोर, बाबुल री चुंदड़ी सहित कई राजस्थानी फिल्मों में सशक्त अभिनय किया है। वहीं हिंदी फिल्में मिस्टर मजनूं, मुआवजा-एक मीठा जहर, लास्ट टारगेट, पीजी गर्ल्स, दिल की आरजू, हम हैं वंडर बॉयज में उन्होंने शानदार अभिनय किया है।
भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो मेगास्टार रवि किशन के साथ राधे, सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ साजन चले ससुराल, लाडला, पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ योद्धा अर्जुन पंडित, अरविन्द अकेला कल्लू के साथ सजना मंगिया सजाई द हमार, त्रिदेव, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पड़ोसन, आदित्य ओझा के साथ सुगना 2, प्रमोद प्रेमी यादव के साथ चना जोर गरम सहित कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदायगी से नेहा श्री ने दिल जीता है। इसके अलावा नेहा श्री ने एक्टिंग के साथ-साथ फ़िल्म निर्माण में भी बतौर प्रोड्यूसर कदम रखा है। उन्होंने नेहा श्री एंटरटेनमेंट बैनर तले चना जोर गरम, राधे, पड़ोसन सहित कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है। उनके प्रोडक्शन हाउस से आने वाली भोजपुरी फिल्में ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (जिसका फर्स्ट लुक आ चुका है), ‘मोटकी दुल्हनिया’ सहित कई फ़िल्म रिलीज होने वाली हैं।