दस लाख बच्चों ने ऑन लाइन टेस्ट दिया सोनी पब्लिक स्कूल के 2 बच्चे चयनित

Spread This

मामेंद्र शर्मा (मुख्य संपादक डिस्कवरी न्यूज) फरीदाबाद  : सतयुग दर्शन विद्यालय सेक्टर 89, ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा ऑन लाइन टेस्ट लिया गया था ,जिसमें पूरे भारत से लगभग 10 लाख बच्चों ने भाग लिया था |इसमें से 250 बच्चों को चयनित किया गया| डा . अमित जैन चेयरमैन सोनी स्कूल ने बताया कि आपके स्कूल “सोनी पब्लिक स्कूल” के दो बच्चों देवेंद्र जैन (9th) और मोहित (7th) ने भी इन 250 बच्चों में स्थान बनाया| इन्हें इस स्कूल द्वारा 7 सितंबर (वीरवार) को पुरस्कृत किया गया|

मैं इसके लिए इन बच्चों को उनके अभिभावकों को व स्कूल स्टाफ को बधाई देता हूं| सोनी स्कूल की तरफ से मेरे छोटे भाई पंकज जैन ने प्रतिनिधित्व किया था| उन्हें भी स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया| इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चो का सर्वागीण विकास होता है| उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल जी तथा विधायक तिगांव राजेश नागर विशिष्ठ अतिथि के रूप में विराजमान थे।