एकॉर्ड अस्पताल में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया फिजियोथेरेपी दिवस

Spread This
Faridabad : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में मरीजों से केक काटवा कर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया। अस्पताल चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय और न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता तथा कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सिम्मी मनोचा ने सभी को केक खिला कर दिवस की बधाई दी। इस मौके पर डॉ. प्रबल रॉय ने कहा कि बदलती लाइफस्टाइल में फिजियोथेरेपी का योगदान काफी बढ़ गया है।
फिजियोथैरेपी कराने से कई तरह की शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं। कई बार शरीर में दर्द होने पर डॉक्टर दवाई की बजाए फिजियोथैरेपी कराने की सलाह देते हैं।, क्योंकि दवाएं आपका जीवन बढ़ाती है और फिजियोथेरेपी जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है। इसलिए अस्पताल में मरीजों के लिए विश्व स्तरीय फिजियोथैरेपी सेंटर स्थापित किया गया है। वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रोहित गुप्ता ने बताया कि फिजियोथेरेपी की सबसे अधिक भूमिका लकवा, साइटिका, और मांसपेशियों में खिंचाव, कमर दर्द, पैरालाइसिस के केसों में होती है। दवाईयों के साथ नियमित रूप से फिजियोथैरेपी देने से मरीज जल्द स्वस्थ होता है।