12 सितंबर को रानी चटर्जी और सुमित सिंह चन्द्रवंशी का बिग ब्लास्ट भोजपुरी सांग ‘बलमुआ चल गईले परदेस’ होगा रिलीज, टीजर ऑउट

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : करोड़ों दिलों पर राज कर रहीं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और भोजपुरी सिनेमा के गीतकार, सिंगर, एक्टर सुमित सिंह चन्द्रवंशी का बहुत बड़ा धमाकेदार भोजपुरी सांग ‘बलमुआ चल गईले परदेस’ लेकर आ रहे हैं। इस गाने का टीजर ऑउट किया जा चुका है। टीचर रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है –

https://www.instagram.com/reel/CxCREXwI86L/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

उन्होंने कैप्शन में यह लिखा है कि ‘बहुत ही अच्छे गाने को देखने के लिए तैयार हो जाइए, ऐसे गाने बहुत कम आते हैं भोजपुरी में… 12 को आ रहा है. be ready for blast melody bhojpuri song with talented…’ इस टीजर में रानी चटर्जी सैड मूड में सितार वादन करते हुए पति के परदेस चले जाने का व्यथा बयाँ कर रही हैं। तो वहीं सुमित सिंह चन्द्रवंशी रॉक स्टार के रूप में नजर आ रहे हैं। यह फुल सांग कल 12 सितंबर को सुबह 11 बजे चन्द्रवंशी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस गाने को अपने खास शैली में सुमित सिंह चन्द्रवंशी और प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इस गाने के वीडियो में  रानी चटर्जी और सुमित सिंह चन्द्रवंशी नजर आने वाले हैं। संगीतकार आर्यन पोट्टर ने बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय म्यूजिक बनाया है, इसके गीत सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने ही लिखा है। कोरियोग्राफर व वीडियो डायरेक्टर लकी विश्वकर्मा, डीओपी व एडीटर लवकेश विश्वकर्मा हैं। इस सांग के निर्माता अमित सिंह चन्द्रवंशी हैं।

गौरतलब है कि भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर गीतकार बहुत सारे हिटगीत देने वाले मल्टी टैलेंटेड सुमित सिंह चन्द्रवंशी इन दिनों भोजपुरी संगीत जगत में भी बतौर सिंगर एक्टर धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों में गीत लिखने से की। कई सुपरहिट फिल्मों में इनके लिखे बहुत से हिट गाने लोगों ने देखा व सुना है। भोजपुरी का बिग ब्लास्ट सांग ‘राते दिया बता के…’ गाने से वे सुर्खियों में छा गए। इन दिनों अपनी लगन व कड़ी मेहनत के दमपर भोजपुरी फिल्मों के हीरो भी बन गए हैं। बतौर हीरो सुमित चन्द्रवंशी की तू सोलह बरस की मैं सतरह बरस का, मेरी चाचू की शादी में जरूर आना सहित कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनकी भोजपुरी फिल्म बधाई हो का जहाँ ट्रेलर आ चुका है, वहीं कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।