यश एंड राज एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘नीलकंठ’ की एडिटिंग, डबिंग कम्पलीट, वीएफएक्स वर्क जोरों पर
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को और भी बड़ी ऊँचाई देने के लिए फिल्म निर्माता राकेश सिंह बहुत बड़ी पहल करके यश एंड राज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म ‘नीलकंठ’ लेकर आ रहे हैं। जोकि भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा में ले जाने का सार्थक प्रयास है। लेखक, निर्देशक रामधीन चौधरी के निर्देशन बन रही इस फिल्म की मेकिंग टेकिंग देखकर हर कोई सरप्राइज होने वाला है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में रवि यादव हैं।
इस फिल्म से मिस नैनीताल का खिताब जीतने वाली अदाकारा आँचल पांडेय को बतौर नायिका लॉन्च किया जा रहा है। टाइटल रोल में रवि यादव का लुक और अभिनय लंबे समय तक दर्शक याद रखेंगे। रवि और आँचल की केमिस्ट्री ऑडियन्स के लिए फुल एंटरटेनिंग होगी। गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर आई अब तक की सभी भोजपुरी की फिल्मों से काफी अलग और नया फिल्म ‘नीलकंठ’ में देखने को मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लोकेशन के साथ-साथ प्रॉपर्टी, सेट और आर्ट पर भी काफी बारीकी से ध्यान दिया गया है और जरूरत के अनुसार काफी खर्च भी किया गया है। इसके बावजूद भी बहुत सारे सीन में वास्तविकता लाने के लिए वीएफएक्स का भी सहारा लेना पड़ा है। ताकि फिल्म देखते समय हर सीन नेचुरल दिखे। उम्मीद है कि फिल्म जब रिलीज होगी तब आडियंस एवं टेक्निकल लोग भी इस नई पहल की सराहना करेंगे और स्वीकार करेंगे कि भोजपुरी में ऐसी भी फिल्म बनाई जा सकती है और रिस्क लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि यश एंड राज एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘नीलकंठ’ की एडिटिंग और डबिंग लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कंप्लीट किया जा चुका है।
वीएफएक्स सहित शेष पोस्ट प्रोडक्शन काम जोर शोर से लखनऊ में ही किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता राकेश सिंह हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर दिनेश सिंह हैं। लेखक, निर्देशक रामधीन चौधरी (पप्पू) हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी, फाइट मास्टर दिलीप यादव, डांस मास्टर विवेक थापा, एडीटर संजय जायसवाल, ईपी सुधीर यादव, प्रोडक्शन मैनेजर मुन्ना सिंह, सर्वेश कुमार, साउंड रिकार्डिस्ट राजेन्द्र प्रसाद हैं। कॉस्ट्यूम आशीष गौतम, मेकअप प्रकाश जायसवाल का है। फिल्म के मुख्य कलाकार रवि यादव, आँचल पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, अजय सूर्यवंशी, राधा त्रिपाठी, अजय पटेल, करिश्मा सक्सेना, खुशबू विश्वकर्मा, ज्योति सिंह, ज्योति मिश्रा, गुड़िया, साहब लाल धारी, अनूप लोटा तिवारी, मनोज द्विवेदी, राखी जायसवाल, शिव मोहन यादव (मोहन यादव), प्रदीप रस्तोगी, सुबोध पांडेय, मुस्तकिम, दिलशाद खान, आशीष यादव, ऐश्वर्या आदि हैं।