म्यूजिक वीडियो ‘इश्क सज़ा’ जारी

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : मेलोडियस एंटरटेनमेंट की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘इश्क सज़ा’ जारी कर दिया गया है। मेलोडियस एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मोहिनी सिंह और घनु त्यागी अभिनीत दर्द से भरे इस गाने को संगीत से संयुक्तरूप से सजाया है रोशन पांडेय और श्याम सिंह ने।

इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन जितिन के.गथ्री ने किया है। बकौल मोहिनी सिंह ‘इश्क सज़ा’ के लिए काम करते वक़्त मुझे एहसास हुआ कि इश्क की सज़ा सबसे भारी सज़ा है भगवान करे किसी को ऐसी सज़ा ना मिले,…वजह गीत के बोल थे….मुझे लगने लगा कि सबकुछ मेरे रियल लाइफ में हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि संगीतप्रेमियों को ये गाना पसंद आएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय