नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद द्वारा 17 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। निगम आयुक्त ए-मोना श्री निवास द्वारा इस मुहिम को सफल बनाने के लिए नगर निगम की संयुक्त आयुक्त श्रीमती अलका चैधरी को प्रभारी नामित किया गया है। इस मुहिम के तहत 1 व 2 अक्टूबर को स्वच्छता समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों और स्वयंसेवकों/ आरडब्ल्यूए/ एनजीओ आदि में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार दिये जाएंगे।

निगमायुक्त ए-मोना श्री निवास के आदेश पर शुरू किये गए इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को आज भी जोर-शोर से चलाया गया। नगर निगम फरीदाबाद में आज दिनांक 18-09-2023 को वार्ड न0 35, एमवीएन स्कूल, सिही रोड़, पंजाबी धर्मशाला, झारसेतली फ्लाईओवर, कार बाजार,वार्ड न0 12, वैष्णा देवीे मंदिर के आस-पास, कोतवाली, राजकीय विद्यालय मुजेसर वार्ड न0 02, मुजेसर मंदिर वार्ड न0 2, मुजेसर सब्जी मंडी, मुजेसर नाला, प्रेस कॉलोनी, मछली बाज़ार, दशहरा मेदान, बीके हॉस्पिटल, आयुक्त निवास के साथ लगते क्षेत्र में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सड़कों, बाजारों, गली-मौहल्लों में विशेष तरीके से सफाई अभियान चलाया।

निगम ने स्वच्छता पखवाडे़ को सफल बनाने के लिए अधिक मात्रा में मैनपावर व मशीनरी लगा रखी है। आज निगम के 08 जेसीबी, 20 ट्रैक्टर-ट्राली, 40 नोडल अधिकारी, 40 गैर सरकारी संगठन, इकोग्रीन के समस्त स्टाफ की भागीदारी से लगभग 450 टंन कुडा उठाया गया।
निगमायुक्त ने अपील की है कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े की जो मुहिम शुरू की गई है उसमें आरडब्ल्यूए एसोसिएशन, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन-(एमडब्ल्यूए), गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), स्कूल, कॉलेज और आम जनता इसी तरह अपना योगदान दें और अपने शहर को साफ एवं हरित रखे। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त ने आमजनता से विशेष अपील की है कि वे खुले में कचरा न फैलाए तथा इको ग्रीन की गाड़ियों में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके डाले।