‘मेरे साथी मेरे प्यार’ का पोस्ट प्रोडक्शन तेजगति से जारी
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : शिवम पार्वती आर्ट्स् क्रियेशन्स के बैनर तले निर्मित फिल्म निर्माता निर्देशक व लेखक अजय वीरेन्द्र साह की नवीनतम हिंदी फीचर फिल्म ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों आदर्श नगर, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित प्रिया स्टूडियो में तेजगति से जारी है। जयराम प्रसाद व गोपाल चन्द्र गोप द्वारा प्रस्तुत इस सोशल फिल्म के को – प्रोड्यूसर सपन दास, सुरेश महतो व आनंद राय, गीतकार इंदल पंडित, संगीतकार नीतेश निराला, नृत्य निर्देशक अशोक माईती व गणेश अक्षत, एक्शन मास्टर नवीन, प्रोडक्शन डिजाइनर रमेश सिन्हा और कैमरामैन कमल हैं।
फिल्म की कहानी ग्रामीण परिवेश से आरंभ होकर शहर तक पहुंचती है। अनाथ बिरजू को हीरा और उसकी पत्नी गौरी पुत्रवत स्नेह देते हैं जो पड़ोसी महिलाओं को रास नहीं आता। उधर उसी गाँव का रवि बिरजू के पीछे पड़ जाता है। बिरजू शहर चला जाता है। परन्तु, वहां भी उसका पीछा किया जाता है। आखिरकार बिरजू कैसे स्वयं को, अपने स्वजनों सहित बचाता है, इसी रहस्य का खुलासा ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ में किया गया है। बिहार और झारखंड के खूबसूरत वादियों में फिल्मांकित इस फिल्म के मुख्य कलाकार विकास कुमार, श्वेता शर्मा, सचिन कुमार, गोपाल चन्द्र गोप, वीरेन चौहान, सीमा गोस्वामी, हेमलता शर्मा, विकाश कुमार बिट्टू, असनीव, सीमा गुप्ता, रेणु, अशोक कुमार, रोशन कुमार, निवास कुमार और आइटम गर्ल गुड़िया यादव आदि हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय