एसोसिएशन फॉर दा वेलफेयर ऑफ हैंडिकैप्ड द्वारा मूक बधिर सप्ताह मनाया गया

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24):  डबुआ कॉलोनी स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में “एसोसिएशन फॉर दा वेलफेयर ऑफ़ हैंडिकैप्ड”, डबुआ कॉलोनी की संस्था द्वारा मूक बधिर सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया। इस स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस संस्था के अध्यक्ष कामेश कुमार है |इस स्कूल में इस तरह के लगभग 155 बच्चे पढ़ते हैं तथा 17 बच्चे अलग अलग जगहों के यहाँ रहकर पढ़ते हैं। सभी खर्चा संस्था व दानी सज्जनों द्वारा वहन किया जाता है।

स्पीच थेरेपिस्ट मोहित कुमार ने हियरिंग मशीन द्वारा कुछ बच्चों का कानों के सुनने की शक्ति का टेस्ट लिया तथा कुछ हकलाने वाले बच्चों का भी टेस्ट किया। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आसपास इस तरह के बच्चों का पता चले तो उन्हें इस संस्था के बारे में जागरूक किया जाए। इस संस्था से आए अफजल और सुजल बच्चों ने राष्ट्रगान, अंग्रेजी वर्णमाला को अपने इशारे की भाषा में समझ कर दिखाया। कार्यक्रम के अंत में सोनी स्कूल के चेयरमैन अमित जैन एडवोकेट ने उक्त संस्था से आए सभी लोगों को बुक्के और स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।