राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय सगोष्ठी का आयोजन
फ़रीदाबाद : फ़रीदाबाद शहर के प्रसिद्ध पं जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 16A के हिन्दी विभाग द्वारा एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर के संरक्षण में आज दिनांक 29.09.2023 को किया गया | इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री आनन्द मोहन शरण, अपर मुख्य सचिव उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार रहे | इस संगोष्ठी की संयोजक श्रीमती मीनाक्षी रावत तथा सह-संयोजक डॉ. अम`ताश्री थी | इस संगोष्ठी का मुख्य विषय “वैश्वीकरण और 21वीं सदी का नया भारत” था | इस अवसर पर श्री आनन्द मोहन शरण जी ने नई शिक्षा नीति तथा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जोडने सम्बन्धित बातें रखी |
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सुरेश जैंन जी ने श्रोताओं को राष्ट्रीय निर्माण में व्यक्तिगत भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया | प्राचार्य महोदया डॉ. रूचिरा खुल्लर ने सेमिनार रूम में सभी अतिथियों वक्ताओं तथा श्रोताओं का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए 21वीं सदी के नए भारत के निर्माण सम्बन्धित रूपरेखा प्रस्तुत की | इसके बाद बाहर से आए सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से 21वीं सदी के नए भारत के निर्माण सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें दुबई से आए डॉ. आलोक कुमार शर्मा प्रमुख रहे | इस संगोष्ठी में मंच संचालन डॉ. जोरावर तथा डॉ. पूनम अहलावत ने किया | इस संगोष्ठी के सफ़ल आयोजन में डॉ. मोनिषा चौधरी, डॉ. कमला चौधरी, डॉ. अंशु नय्यर, डॉ. कमल गोयल, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. एस.के.यादव, श्रीमती निशा रानी, श्री ललित यादव का विशेष योगदान रहा |