डीएवी कालेज मे “इन्टरनेशनल पीस डे” के उपलक्ष मे बीबीए, एन एस एस एवम यूथ पीस फाउन्डेशन के समन्वय मे “एक्स्टेंशन लेक्चर” का आयोजन

Spread This

Faridabad : डीएवी कालेज मे “इन्टरनेशनल पीस डे” के उपलक्ष मे बीबीए, एन एस एस एवम यूथ पीस फाउन्डेशन के समन्वय मे “एक्स्टेंशन लेक्चर” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो में मानवता एवंम शान्ति की भावना जाग्रत करना था। कार्यक्रम के वक्ता श्री प्रेम रावत (एम्बेसडर आफ पीस, यूथ पीस फाउनडेशन रहे जिन्होने वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थियों का कर्तव्य है कि वे मानवता और शान्ति को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़े।

इस कार्यक्रम मे कॉलेज के लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर कालेज की कार्यकारिणी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने विद्यार्थियों को कहा कि भौतिकवादी जीवन को महत्व न देकर हम अपने हृदय में सच्ची खुशी व शान्ति को जागृत कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन बीबीए और एन एस एस की छात्रा कुमारी वर्षा ने किया। यह कार्यक्रम डाॅ जितेन्द्र धुल (पीओ, एनएसएस), मैडम कविता (एन एस एस) एवम डाॅ सुरभि (डीन बीबीए), डॉ अकिंता मोहिन्द्रा (विभागाध्यक्षिका बीबीए) के संयोजन में सम्पन्न हुआ।