चेहरे पर नहीं दिखा कोई चिंता और डर, दाल-रोटी खाकर पूरी रात सोए, जेल में बेफिक्र है रमनदीप और मिट्ठू
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 2016 में हुए एनआरआई सुखजीत सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट ने उसकी पत्नी को फांसी की सजा सुनाई और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा दी गई है। शनिवार को कोर्ट में सजा सुनाये जाने के बाद आरोपियों को जेल में जिला कारागार में दाखिल कर दिया गया। जहां पर उनसे पूछताछ की गई। जेल में बंद होने के बावजूद NRI की पत्नी रमनदीप और उसके प्रेमी मिट्ठू के चेहरे पर कोई चिंता और डर नहीं था। उसने जेल अधीक्षक द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब फटाफट दे दिए। इस दौरान उसने अपने परिवार वालों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि बंडा के बसंतापुर के मूल निवासी सुखजीत इंग्लैंड के डर्बी शहर में रह कर नौकरी करते थे। उनका फार्म हाउस बसंतापुर में है। सुखजीत की पंजाब के कपूरथला की तहसील सुल्तानपुर लोधी के गांव जैनपुर के मूल निवासी और दुबई में रहने वाले गुरुप्रीत सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह से स्कूल के समय से मित्रता थी। सुखजीत ने जालंधर की मूल निवासी और इंग्लैंड के डर्बी शहर निवासी रमनदीप कौर से सन 2000 में शादी की थी। इसके बाद मिट्ठू और सुखजीत की पत्नी रमनदीप कौर के बीच प्रेम संबंध हो गए। 28 जुलाई, 2016 को सुखजीत पत्नी, बच्चों और अपने दोस्त मिट्ठू के साथ भारत आए थे। देश में कई जगह घूमने के बाद वह 15 अगस्त को अपने बसंतापुर स्थित फार्म हाउस पहुंचे। इसी बीच एक सितंबर की रात सुखजीत की गला काटकर हत्या कर दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने दोस्त मिट्ठू और पत्नी रमनदीप को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था।
इस मामले में कोर्ट ने दोनों को 5 अक्टूबर 2023 को दोषी करार दिया था। आज एनआरआई की हत्या के मामले में कोर्ट ने एनआरआई पत्नी को फांसी की सजा और उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोनों को जिला कारागार में दाखिल कर दिया गया। फांसी की सजा पाने वाली रमनदीप को जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने काउंसलिंग के उद्देश्य से बुलाया। उसके चेहरे पर चिंता, दहशत बिल्कुल नहीं थी। जेल अधीक्षक के सवालों के जवाब भी फटाफट दिए। उससे काफी देर तक बातचीत के बाद भी फांसी की सजा को लेकर वह परेशान नजर नहीं आई। इसके बाद रमनदीप को महिला बंदियों के बीच भेजा गया। वहां भी उसका व्यवहार सामान्य रहा। ऐसा ही व्यवहार उसके प्रेमी मिट्ठू का था। दोनों ने आराम से शाम को दाल-सब्जी और रोटी खाई और पूरी रात सोए और जेल नियम के अनुसार सवेरे जल्दी जाग गए।
आरोपी पत्नी ने लगाए परिवार पर आरोप
जेल में जब जेल अधीक्षक ने काउंसलिंग के लिए रमनदीप को बुलाया तो उसके चेहरे पर कोई डर नहीं था। उसने बड़ी आसानी से अधीक्षक के सवालों के जवाब दे दिए। इस दौरान उसने अपने परिवार वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा ‘सुखजीत यहां से सारी संपत्ति को बेचकर इंग्लैंड जाना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार के लोग ऐसा नहीं चाहते थे। उन्हीं ने हत्या कर मुझे फंसा दिया।’
NEWS SOURCE : punjabkesari