जैन कान्वेंट स्कूल में निशुल्क नेत्र, दन्त जांच व रक्त दान शिविर लगाया गया
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24): डबुआ कॉलोनी में स्थित जैन कान्वेंट स्कूल मे तारा नेत्रालय द्वारा आखो की जाँच शिविर, नव प्रयास संस्था द्वारा रक्त दान कैंप व क्लोव डेंटल अस्पताल द्वारा दाँत जाँच शिविर लगाया गया नेत्र जाँच शिविर में लगभग 307 लोगो की आँखों की जाँच, दवाईया, चश्मे निशुल्क दिए गए, व 15 लोगो को निशुल्क मोतिया बिन्द ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया नव प्रयास संस्था द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर में लगभग 32 रक्त वीरों ने रक्तदान दिया| क्लोव डेंटल अस्पताल शिविर में 124 लोगो ने निशुल्क दाँत चेक करवाए|
इस अवसर पर निर्वातमान पार्षद मनवीर भडाना, वरिष्ठ समाज सेवी चौ. सतीश फागना, , सचिन तंवर, कुलदीप सिंह, प्रवेश मालिक, नरेश मेहंदी रत्ता, शोभित आजाद, , गुलशन बजाज, रामबीर भड़ाना, राजकुमार त्यागी, मनोज बालियान, अवदेश ओझा, संजीव कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार मामेन्द्र शर्मा, सुधीर वर्मा, मनीष शर्मा, आदि उपस्थित थे स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट अमित जैन ने नव प्रयास टीम, तारा नेत्रालय, क्लोव डेंटल अस्पताल की टीम व आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा की इस तरह के शिविरों से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना जाग्रित होती है|