निगम आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24 ) : फरीदाबाद। निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास, ने आज एन0 एच0-5 के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था ठीक नही पाई गयी तथा जगह-2 कूड़े के ढेर पड़े मिले इसके अतिरिक्त स्थानीय दुकानकारों से भी सफाई कर्मचारियों की कार्यशैली के बारे मे पूछा गया और उन्होने भी सफाई व्यवस्था के बारे में अपनी नाराजगी जताई। इन तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सफाई निरीक्षक को निलंबित किया। इसी प्रकार नर्सरी बाग का निरीक्षण करते हुए बागबानी के कार्य से भी असंतुष्ट होने पर वहां के एक माली को भी निलंबित किया।
इसके साथ-साथ निगम नर्सरी में लगे बूस्टर पर कार्य कर रहे कर्मचारियो से उनके कार्यो का जायजा लिया। नर्सरी बाग में स्थित सी0एस0सी सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को आम जनता की समस्याओं को बिना देरी के निवारण करने के आवश्यक निर्देश दिये। निगमायुक्त ने इसके पश्चात् निगम सेंट्रल स्टोर और हाजरी रजिस्टर को चैक किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदया ने वहाँ पर काम कर रहे कर्मचारियों और सुपरवाईजरी स्टाफ को खत्तों को प्रतिदिन साफ करने के आदेश दिये। निगमायुक्त ने बताया कि जो कर्मचारी/अधिकारी अनुपस्थित पाये गये है उनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवही की जाएगी और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों को कदापि बक्शा नहीं जायेगा।