नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया का स्वागत किया गया
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसियशन, फरीदाबाद द्वारा नवयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद श्रीमती आशा दहिया को शोल व बुक्का देकर स्वागत किया |इपसा के प्रधान डॉ प्रदीप गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी महोदया को स्कूल संचालको से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया| उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कुछ संस्थाएं ब्लैकमेलिंग की मंशा से स्कूलों की आरटीआई बार-बार लगाती रहती हैं और स्कूल संचालकों से पैसे की डिमांड करते हैं |संस्था के महासचिव डॉ राजेश मदान ने बताया कि इस कार्यालय द्वारा कई बार डायरेक्टर ऑफिस, पंचकूला से जारी लेटर को फेर बदल कर भेजा जाता है|
डायरेक्टर ऑफिस से पता करने पर पता चलता है कि इस तरह का लेटर जारी नहीं किया गया |इससे स्कूल संचालको को परेशानी होती है गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ अमित जैन ने बताया कि इस कार्यालय में कोई अभिभावक टी सी साइन करवाने आता है तो उससे कहा जाता है कि स्कूल को मान्यता नहीं है जिससे स्कूल की छवि धूमिल होती है|ऑफिस में स्कूलों का रिकॉर्ड होने के बावजूद साइन के दौरान मान्यता के कागज बार-बार मागे जाते हैं| इस तरह अन्य पदाधिकारियों ने स्कूल संचालको स्कूलों को आने वाली समस्याओं के बारे में बताया| माननीय श्रीमती आशा दहिया ने सभी बातों सभी समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि मेरे लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूल बराबर हैं|
मेरा मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना है| मैं कोशिश करूंगी कि किसी भी स्कूल संचालक को अनावश्यक परेशान ना किया जाए| पर उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने स्कूल साथियों को भी यह बता दें कि मैं किसी प्राइवेट स्कूल के अनुचित कार्य को बर्दाश्त नहीं करूंगी और समय-समय पर जो भी स्कूल संबंधित रिकॉर्ड मांगा जाता है उसे सही समय पर उपलब्ध करवाया जाए |अंत में इपसा के सभी पदाधिकारीयों रामबीर भडाना ,डॉ शोभित आजाद, डॉ भोपेन्द्र श्योराण ,साहिल डॉ मानव शर्मा ,दिग्विजय भाटी ललित मदान, अभिषेक सिंह आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी महोदया का धन्यवाद किया|