‘बोल राधा बोल’ की अपार सफलता के बाद प्रोड्यूसर विजय यादव ने प्रदीप पांडेय चिंटू की ‘हिन्दुस्तानी’ का फर्स्ट लुक किया आउट
Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24): प्रदीप पांडेय चिंटू और यामिनी सिंह पहली बार एक साथ दिखेंगे विजय यादव की ‘हिन्दुस्तानी में, फर्स्ट लुक आउट दशहरा पर प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, देव सिंह की ‘हिन्दुस्तानी’ का फर्स्ट लुक आउट दशहरा पर्व पर भोजपुरी फिल्मों के मार्केटिंग हेड व फिल्म निर्माता विजय यादव ने सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, सुपर एक्ट्रेस यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ का फर्स्ट लुक आउट किया है, जिसकी खूब सराहना की जा रही है। इस फिल्म ट्रेलर जल्द ही वेव म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल पर आएगा। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है, फिल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमा घरों में होगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक का पोस्टर काफी अलग और यूनिक बनाया गया है।
जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू हाथ में धनुष बाण लेकर खड़े हैं और बाण का जलता हुआ नुकीला दस सिर वाले देव सिंह के पास दिख रहा है। बैक ग्राउंड में आग ही आग दिख रही है, जो रावण जलने का प्रतीत हो रहा है। विजय दशमी के उपलक्ष्य में जारी किया गया फिल्म का फर्स्ट लुक बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। गौरतलब है कि इसके पहले विजय यादव ने पिछले साल ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव के साथ सुपर डुपर हिट फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का निर्माण किया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था और अब प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘हिंदुस्तानी’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसकी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बिग लेबल पर की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और यमिनी सिंह फ्रेश जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली है। साथ ही अभिनेता देव सिंह भी काफी अलग भूमिका में दिखेंगे। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है।
इस फिल्म का गीत-संगीत भी बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि वेव म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘हिंदुस्तानी’ का निर्माण बिग लेबल पर साँवरे फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के मार्केटिंग हेड विजय यादव इस फिल्म के निर्माता हैं। को-प्रोड्यूसर श्रद्धा यादव हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक नील मणि सिंह ने। लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। गीतकार छोटू यादव, सुनील झा, विनय निर्मल, संगीतकार छोटे बाबा व सुनील झा ने। डीओपी माही शेरला, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम, एक्शन मास्टर दिलीप यादव, एस. मल्लेश, एडिटर विकास पवार, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, ईपी अखिलेश राय हैं। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती का है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर विद्या-विष्णु हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, बृजेश त्रिपाठी, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज द्विवेदी, संजू सोलंकी, लोटा तिवारी, गजेन्द्र त्रिपाठी, ग्लोरी मोहन्ता, सोनिया मिश्रा, रिंकू आयुषी, सुष्मिता मिश्रा, अनुराधा यादव, अर्जुन यादव, इन्द्रसेन यादव, केशव राम, अंजली सिंह, प्रशांत उपाध्याय, श्याम नारायण श्रीवास्तव, अंकित यादव, विवेक रावत, राजकुमार सिंह हैं।