दशहरा पर्व पर दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी की ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का ट्रेलर रिलीज

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24):  दशहरा पर रिलीज होने वाली निरहुआ, आम्रपाली, काजल राघवानी की ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का ट्रेलर कल सुबह होगा लांच सुबह 11 बजे भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह ट्रेलर डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। यह फ़िल्म छठ पूजा के शुभ अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन की जाएगी। इसके पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक का जारी किया गया था, जिसकी खूब सराहना की गई है। अब दूसरा पोस्टर आउट करके ट्रेलर रिलीज करने की तिथि और समय जारी किया गया है। इस पोस्टर में निरहुआ यामाहा पर सवार दिख रहे हैं।

उनके पीछे आम्रपाली और काजल राघवानी यामाहा पर बैठी हुई हैं। उनके पास किरण यादव बूढ़ी मां की भूमिका में हाथ में लाठी लिये गुस्से से खड़ी हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग मनोज ओझा की कंपनी ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कर रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयन्त घोष व रिया घोष हैं। सह निर्माता प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। गौरतलब है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी का निर्माण किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फ़िल्म ‘गोबर धन’ का निर्माण किया है और अब यह तीसरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का निर्माण किया है। इस फिल्म के सहनिर्माता प्रवीण कुमार का बतौर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है।

वे बेहतरीन फिल्मों के निर्माण में भी सक्रिय हैं।  ‘गोबर धन’, मेरे हसबैंड की शादी है’ सहित कई बड़ी फिल्मों के निर्माण करके प्रवीण कुमार भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वे हमेशा बड़ी और पारिवारिक फिल्म का निर्माण करते हैं, जिसे संपूर्ण परिवार एक साथ बैठकर फ़िल्म देख सकते हैं। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिन्द तिवारी, विनय निर्मल हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर व अरबिन्द तिवारी, कथा व संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है। छायांकन सरफराज़ खान, संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला महेन्द्र, पार्श्व संगीत असलम सुरती का है। पोस्ट पोडक्शन ऑडियो लैब, वीएफएक्स सोनू मधेसिया ने किया है। प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविन्द यादव हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म में कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दूबे, रंभा साहनी आदि हैं।