क्राइम ब्रांच एनआईटी ने 5 किलोग्राम गांजे सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार व उनकी टीम ने नशा तस्करी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रिंकू तथा आसिफ अली का नाम शामिल है जो मेवात के पुन्हाना गांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते दोनों आरोपियों को सेक्टर 56 एरिया से काबू कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को सेक्टर 58 थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अलवर के रहने वाले अपने किसी साथी से यह गांजा खरीदकर लाए थे और इसे फरीदाबाद में बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के पश्चात कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।