वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का भोजपुरी लोकगीत ‘मछरी बनइबो’

Spread This

Mamendra kumar *(Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर कम समय में हीं हंगामा मचा देनेवाली सुपरहिट और सुपरहॉट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव को कौन नहीं जानता है. माही ने एक से बढ़कर भोजपुरी गानों के वीडियो में काम किया और इनके वीडियो ने जमकर हंगामा मचाया है. माही अपनी सुपरहॉट अदाओं की वजह से हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. बेहद ही कम समय में माही को चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है, ऐसे में आज माही श्रीवास्तव का एक भोजपुरी गाना ‘मछरी बनइबो’ रिलीज के साथ हंगामा मचा रहा है. इस गाने के वीडियो में माही की हॉट अदा और उनका जलवा देख लोग दीवाने हुअ जा रहे हैं. गाने के वीडियो में माही का धमाकेदार डांस देखकर आपको भी पसीना आ जाएगा.

Link: https://youtu.be/AAXGV1vvADc

आपको बता दें की माही श्रीवास्तव पर फिल्माए गए इस गाने को शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. शिवानी की आवाज का जादू इन दिनों भोजपुरी दर्शकों और श्रोताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस गाने में माही। श्रीवास्तव की एनर्जी लेवल एक दम जबरदस्त नजर आ रहा है है। वही उनकी एक एक ऐडा दर्शकों को दीवाना बना रही है। माही ऊनी सहेलिये से कहती है कि ‘घर ही में मछरी बनइबो पिया के ना चिखइबो ए सखी… पिया के ना चिखइबो ए सखी, पिया के ना चिखइबो ए सखी… एगो चुम्मा बदे उनके तरसइबो ना सेज प सुतइबो…’ माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का यह गाना ‘मछरी बनइबो’ वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं, जहां इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचाया है. आपको बता दें कि इस गाने के लिरिक्स और कंपोजर अर्जुन शर्मा हैं और इसका संगीत एबी गुप्ता ने दिया है. वहीं इस वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक विजहेल हैं. जबकि इस वीडियो को कोरियोग्राफ गोल्ड जयसवाल ने किया है.