दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का टाइटल सांग हुआ रिलीज

Spread This

Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24) : दिनेश लाल यादव निरहुआ की शादी में आम्रपाली ने जमकर लगाया ठुमका, ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का सांग हुआ रिलीज भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की मानी जाती है। जिन्हें हर फिल्म में एक साथ बार-बार ऑडियंस देखना चाहती है। यही वजह है कि उनकी जोड़ी जब भी दर्शकों के बीच आती है तो एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देसी लुक में काफी पसंद की जाती है। फिल्मों में उनके बीच घटते तमाम नाटकीय घटनाक्रम से दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट होता है। ऐसे में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी में बनी मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ को लेकर लोगों में चर्चा जोरों पर है।

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी अच्छी लगी है, जिससे लोगों में पूरी फ़िल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। अब इसी फिल्म का टाइटल सांग ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमें बड़ी ही दिलचस्प सीक्वेंस दिखाया गया है।

इस गाने के वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी के किरदार में आम्रपाली दुबे अपने हसबैंड यानि दूल्हा के गेटअप में दिनेश लाल यादव निरहुआ की बारात लेकर निकल रही हैं। वह देसी लुक में खूब नाच गा रही हैं और लोगों को लोगों को भी नाचने गाने के लिए कह भी रही हैं। आम्रपाली ठुमक ठुमक कर नाचते हुए कह रही हैं कि ‘अपना राजाजी के मउरी हम सजाई दिहनी, दाईं अँखिया में कजरा हम लगाई दिहनी, मउज उड़ावा मस्ती लुटावा, खुली आजादी है… नाचा नाचा ये बरतिया मेरे हसबैंड जी की शादी है, नाचा नाचा ये बरतिया मेरे हसबैंड जी की शादी है…’

Link: https://youtu.be/VogJ-_8lShA?si=HKB1f9G_yigO1tly

इस गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही कमाल का किया गया है। गाने के वीडियो में पुराने जमाने के बैंड बाजा, रोड लाइट को दिखाया गया है और देसी ड्रेस में लोग दिख भी रहे हैं। वहीं खुद आम्रपाली भी देसी स्टाइल में साड़ी पहने गर्दा उड़ा रही हैं। वीडियो में आम्रपाली दूबे को खूब मस्ती करते,  नाचते गाते हुए दिखाया गया है। वह कभी दूल्हा बने निरहुआ को एम्बेसडर कार से उतार कर बारातियों के साथ ठुमक ठुमक कर नाच रही हैं, तो कभी बीच-बीच में वह खुद खुशी से शहनाई और भोंपू बज रही हैं। इस गाने में गाँव में होने वाली शादी का पूरा चित्रण दिखाया गया है। यह गाना 80 और 90 के दशक की देहात वाली शादी की याद दिला रहा है। इसके शब्द बड़े सरल है, जो सरलता से जुबान पर आ जाते हैं। यह गाना देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है। इसके गीतकार प्यारेलाल यादव कवि और संगीतकार ओम झा हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।

गौरतलब है कि यह फ़िल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ यह फिल्म जल्द ही संपूर्ण भारत वर्ष के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन की जाएगी। इस फिल्म को सभी सिनेमाघरों में फिल्म वितरक व निर्माता प्रवीण कुमार की कम्पनी ‘प्रांशुल मैजिक मोमेंट’ द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म की मार्केटिंग मनोज ओझा की कंपनी ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयन्त घोष व रिया घोष हैं। सह निर्माता प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिन्द तिवारी, विनय निर्मल हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर व अरबिन्द तिवारी, कथा व संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है। छायांकन सरफराज़ खान, संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला महेन्द्र, पार्श्व संगीत असलम सुरती का है। पोस्ट पोडक्शन ऑडियो लैब, वीएफएक्स सोनू मधेसिया ने किया है। प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविन्द यादव हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दूबे, रंभा साहनी आदि हैं।