स्मृति सिन्हा और प्रियंका सिंह का छठ गीत ‘चला छठ गीत गावल जाय’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
लोक आस्था का महापर्व बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ चार दिन तक शिद्दत से मनाया जाता है। नहाय खाय से शुरू हुआ और उगते सूरज को अर्घ देकर महा पूजा की समाप्ति तक का जो चार दिन का समय होता है। वह पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देता है। छठ महा पूजा की तैयारी में लोग घर की साफ सफाई, घर की सजावट, घाट की साफ सफाई करते हैं
साथ ही छठ बरतियों के आने-जाने का सुगम व साफ रास्ता बनाने के लिए लोग बहुत खुश दिखते हैं। इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखकर छठ महा पूजा पर आधारित फिल्म ‘छठ के बरतिया’ का छठ गीत ‘चला छठ गीत गावल जाय’ की रचना की गई है। यह छठ गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस छठ गीत को अपनी मधुर आवाज में पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने गाया है और इसके वीडियो में फ़िल्म स्टार एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने नवविवाहता बहु के रूप में छठी मैया की व्रत करने की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही हैं। वे ससुराल में घरवालों से घर के साफ सफाई व सजावट करने के लिए तथा छठ मां की पूजा की तैयारी के बारे में कह रही हैं।
लिंकः https://youtu.be/XOrmc4BMLtM?si=-55k4xuoEr6cvGSD
छठ गीत ‘चला छठ गीत गावल जाय’ वीडियो में जहां स्मृति सिन्हा सजे हुए घर के मंदिर के सामने बैठकर मां की पूजा अर्चना करते हुए गीत गुनगुना रही हैं, वहीं बीच-बीच में समर चतुर्वेदी और रितु पांडेय का गजब का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। यह गाना बहुत ही प्यारा है, जोकि देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। वीडियो में वीडियो में स्मृति सिन्हा भक्ति भाव से कह रही है कि ‘भोर में नहा के मंदिर के सजा के, फल फूल गंगाजल मइया के चढ़ा के… उगिहैं सूरज देव, पूरा होई मनोरथ सब, छठ मइया के मना के…
चला छठ गीत गावल जाय, घर अँगना सजावल जाय, नेहिया से नेहिया से घर परिवार साथे, हँसी खुशी के पल बितावल जाय…चला छठ गीत गावल जाय, चला छठ गीत गावल जाय…’
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने यूट्यूब चैनल पर कर दिया है, जोकि वायरल हो गया हैं। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई में की गई है। वही फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और निवेदिता कुमार हैं, वही इसके निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, कॉन्सेप्ट व प्रोजेक्ट डिजाइनर देव पाण्डेय ने किया है। फिल्म का प्रचार प्रसार ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव कर रहे हैं। फिल्म में स्मृति सिन्हा, अंशुमन मिश्रा, माही श्रीवास्तव, समर्थ चतुर्वेदी, रितु पाण्डेय प्रतिभा साहु, शुभकिशन शुक्ला, अनामिका तिवारी, अंजली तिवारी, अशोक गुप्ता सहित कई कलाकार हैं।
फिल्म के डीओपी जगविंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी), लेखक सभा वर्मा, संकलन गुरजंट सिंह,, संगीत साजन मिश्रा, गीत प्यारे लाल यादव (कवि जी), सभा वर्मा, शेखर मधुर, नृत्य सोनू प्रीतम, कला राम बाबू ठाकुर, पार्श्व संगीत राजेश प्रसाद, मारधाड़ दिनेश यादव, साउंड मिक्सिंग कृष्णा कुमार विश्वकर्मा, मुख्य सहायक निर्देशक राम कनोजिया, कुलदीप मिश्रा, निर्माण प्रबंधक मनोज पाण्डेय, विवेक जैसवाल, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो डी आई मनिंदर सिंह (बंटी), प्रोमो विकास पवार, वी एफ एक्स रितेश दफ्तरी है।