डीसी ने जारी किया आदेश, झज्जर जिले में 11 नवंबर तक की गई सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी

Spread This

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए झज्जर जिले में सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। हालांकि इस दौरान स्कूल ऑनलाइन माध्यम से क्लास लगा सकते हैं। अगले आदेशों तक झज्जर जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी और प्ले स्कूलों में फिजिकल क्लासेस पूरी तरह से बंद रहेंगी। झज्जर जिले के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी प्राइमरी स्कूल अगले आदेशों तक फिजिकल क्लासेस नहीं लगा सकेंगे। हालांकि अगर स्कूल चाहे तो बच्चों की ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रख सकते हैं। साथी आदेशों में यह भी कहा गया है कि अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

IMAGES SOURCE : Google

दरअसल झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में रोजाना एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार जा रहा है। वायु में बढ़ रही पीएम 10 और पीएम 2.5 पार्टिकल्स की मात्रा की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उन्हें आंखों में जलन का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को प्रदूषण की वजह से किसी तरह का खामियाजा न भुगतना पड़े और बच्चे घर पर रहे इसलिए यह आदेश जारी किए गए हैं।बहरहाल दीपावली का त्यौहार नजदीक है और अक्सर देखने में आता है की दिवाली के बाद प्रदूषण स्तर काफी बढ़ जाता है, तो बच्चों के स्कूलों की छुटियां आगे भी बधाई जा सकती हैं।

NEWS SOURCE : punjabkesari