बिग्रेडियर चंदन सिंह की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन

Spread This

(Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद : वरिष्ठ पत्रकार सुधीर वर्मा ने बताया कि बिग्रेडियर चंदन सिंह की पुण्य तिथि पर आज उनके पैतृक गांव पन्हेड़ा खुर्द में ग्रामीणों व परिजनों द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर हवन यज्ञ में शामिल हुए लोगों ने बिगे्रडियर चंदन सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिग्रेडियर साहब का जन्म ग्राम पन्हेड़ा खुर्द में गाजी राम नंबरदार के घर हुआ। स्वतंत्रता सेनानी, वीर योद्धा व समाज सेवी ब्रिगेडियर चंदन सिंह ने कई युद्धों में भाग लिया था। इस अवसर पर उनकी पुत्री शीला शर्मा, कृष्ण गोपाल, डाल चंद, डी के शर्मा, आर पी शर्मा, जय भगवान, नानक चंद, तारा चंद, इंद्र, टेकचंद, खेमचंद तथा पंडित गुरुदत्त विशेष रूप से उपस्थित थे।