भाजपा सरकार ने छीने, दलित, पिछड़े व गरीबों के हक : ललित नागर
Faridabad : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा है कि गांवों में भारत बसता है, लेकिन भाजपा सरकार गांवों का शहरीकरण करके उन्हें भी गंदगी और विकास कार्याे से महरूम कर रही है, जो गांव ग्राम पंचायतों के राज में विकसित हुआ करते थे, नगर निगम के अधीन आते ही उनकी दुर्दशा होनी शुरू हो गई है, भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजों की सरकार है, इस सरकार का विकास से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। श्री नागर चलो गांव की चौपाल की ओर कार्यक्रम के तहत खेड़ीकलां की हरिजन चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव के लोगों के राशन कार्ड और बुजर्गाे की पेंशन कटने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, विभागों के चक्कर काटने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों ने बताया कि गांव के स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को जो सरकारी सुविधाएं मिलती थी, उन्हें भी इससे महरूम कर दिया गया है वहीं विकास की बात करे तो गांव के हरिजन मोहल्ले में गलियों में पानी भरा रहता है, जिसके चलते यहां मच्छर आदि पनप रहे है और लोग बीमार पड़ रहे है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि जब गांव में ग्राम पंचायत थी तो यहां विकास कार्य हो जाते थे, लेकिन जब से यह गांव नगर निगम में गया है, तब से यहां न तो गलियों की सफाई होती है, न ही नालियों की सफाई होती है, गंदगी का चहुंओर साम्राज्य है और लोग परेशान है।
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा की मंशा गांवों की बेशकीमती जमीनों पर है इसलिए जिले के गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया है, उन्होंने कहा कि यह सरकार और इसमें बैठे नुमाइंदे जनता की खून-पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूट रहे है और उन्हें जनता के दुख-दर्द से कोई लेना देना है। श्री नागर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में दलित, हरिजन व पिछड़े लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट देकर उन्हें बसाने का काम किया था और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में जिन लोगों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट अलाट हो गए थे, इस सरकार में उनकी रजिस्ट्रियां तक नहीं हुई, इससे भाजपा सरकार का गरीब विरोधी चेहरा उजागर होता है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास की ऐसी पहली तानाशाह सरकार है, जो किसान, मजदूर, कर्मचारी, आम आदमी सहित हर वर्ग के हितों पर कुठाराघात कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बनकर इस सरकार की चूल्हे हिलाने का काम करेगी।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने एक स्वर में ललित नागर को विश्वास दिलाया कि आप संघर्ष करो, हम आपके साथ है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जहां तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास करवाया जाएगा वहीं हर वर्ग के लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर संजय कौशिक, कमल किशोर चंदीला, गंगाराम जाट, विजयपाल ठेकेदार, राजेश कुमार, महिपाल फौजी, श्याम लाल नरवत, हेतलाल करदम, जयनारायण सिंह, मुकेश, तेजपाल नरवत, हरपाल सिंह, प्रेमराज महरौलिया, धर्मपाल, लालचंद, शमामी, रामपाल मेम्बर, हीरालाल गौतम, रवि गौतम, दीपक गौतम, सचिन, अमरदीप चौहान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।