बोले- सीवर में उतरकर सफाई करने पर तुरंत लगे रोक, रोहतक में सफाईकर्मियों की मौत पर अनुराग ढांडा ने जताया दुख
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बुधवार यानि आज बयानजारी कर रोहतक में सफाईकर्मियों की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने खट्टर सरकार से मांग की है कि प्रत्येक मृतक कर्मचारी के परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद दी जाए और दिल्ली सरकार की तर्ज पर सीवरों की सफाई मशीनों से करवानी चाहिए। साथ ही सीवर में उतरने पर भी रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा ना सुरक्षा इंतजाम है और ना ही सुरक्षा उपकरण। निहत्थे सफाई कर्मचारियों को सीवर और सेप्टिक की जहरीली गैस के हवाले किया जा रहा है। सरकार अभी तक सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है, मशीनीकरण तो बहुत दूर की बात है। सरकार को तुरंत सीवर में उतरकर सफाई करने पर रोक लगानी चाहिए और मशीनरी की व्यवस्था करनी चाहिए।
5 सालों में 40 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की हुई मौत
अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में बीते 5 सालों में 40 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की मौत हुई है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? सफाई कर्मचारी सीवर में मर रहे हैं, लेकिन खट्टर सरकार के कानों पर जूं तक रेंग रही है? हर साल सफाई कर्मचारी सीवर या सेप्टिक टैंक साफ करते हुए मर जाता है, लेकिन कोई जवाबदेही तय नहीं हो पाती, किसी को सजा नहीं मिलती, न ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलता है।
NEWS SOURCE : punjabkesari