खुशबू तिवारी केटी, माही श्रीवास्तव का रैप सांग ‘दहेज’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Mamendra kumar (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी हमेशा भोजपुरी माटी से जुड़ा एवं समाज से जुड़ा गाना संगीतप्रेमियों के लिए लेकर आती है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। इसी कड़ी में सिंगर खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के अभिनय सजा हुआ सामाजिक मुद्दे पर आधारित रैप सांग ‘दहेज’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने में सामाजिक मुद्दा दहेज को उठाया गया है। दहेज के कारण बेटियों की शादी में बहुत परेशानी होती है। बेटी का बाप दहेज ना दे पाने के कारण अच्छे घरों में बेटी का विवाह नहीं कर सकता है। एक बेटी अपनी पिता की मजबूरी को देखते हुए कहती है कि ‘पापा इतना ना देना दहेज, भले मैं कंवारी रहूँ… रख लेना हमें तुम सहेज, आँगन तुम्हारे रहूं… भले मैं कंवारी रहूँ…’ इस गाने को अपनी सुरीली आवाज में वायरल सिंगर रैपर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। वहीं बेटी के दर्द को बयां करते हुए दिल छू लेने वाला अभिनय एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने किया है। यह गाना बहुत ही मर्मस्पर्शी है और हर किसी के दिल को छू लेने वाला है।
लिंकः https://youtu.be/xRiCk8VKDO4?si=m6sEsqGbZwyB-eUX
बता दें कि संगीत की दुनिया में वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी के गाये हुए रैप सांग को भी ऑडियंस खूब तवज्जो देती है। वह एक से बढ़कर एक गाने अपने सुरीली आवाज में गाकर लोगों का मन मोह लेती हैं। वहीं माही श्रीवास्तव अपने लटके झटके व हुश्न की नजाकत से महफ़िल लूट लेती हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत रैप सांग ‘दहेज’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने इस गाने को गाकर जहां सब काम ध्यान आकर्षित किया है, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदाकारी किया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इसके गीतकार यादव राज हैं। संगीतकार बम्बू बीट हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।