साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन

Spread This
Faridabad । साई धाम सेक्टर 86 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल का भव्य स्वागत अंगवस्त्र पहना कर किया गया। उन्होंने साई धाम द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ भोजन, वर्दी, किताबें-कापियाँ, स्वास्थ सेवाएं व पर्यटन इत्यादि की सुविधाएं देने की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं खुदा को ख़ुदा कहूं या डा. मोतीलाल गुप्ता को ख़ुदा कहूं मैंने कभी प्रत्यक्ष ख़ुदा को नहीं देखा पर अगर कोई स्वरूप लेंगे तो वो डा. गुप्ता जैसा ही होगा। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। कार्यक्रम में शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्होंने सभी का मनमोह लिया। नीलम बेरी ने प्रस्तुति करने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कच्ची मिट्टी को जो भी आकार दिया जाए वो उसके अनुरूप ढल जाते हैं। ये कहावत शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों पर चरितार्थ होती है।
जैसा कि गौरतलब है कि साई धाम प्रतिवर्ष 100 वंचित कन्याओं का सामूहिक विवाह कराता है। उसी श्रृंखला में आज 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें सभी जोड़ो को जीवन यापन की सभी आवश्यक वस्तुएं दान स्वरूप दी गई। प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि व आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया। इस कार्यक्रम में प्रेम पसरीजा, अग्रवाल समाज के प्रदेश संगठन मंत्री केदार नाथ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नीलम बेरी, सुनील खंडूजा, यू.एस. अग्रवाल, सी के मिश्रा, बी एस जैन, आर के महाजन, एम एल मुतरेजा, बीना चौधरी, प्रकाश चन्द गोयल, आरती जैन, अरूण दुआ, ओ पी गर्ग, पी के गर्ग, नीरा गोयल, राजेन्द्र कौर, मधु, देविना निगम, संदीप चौधरी, दीपेश दास, माधव नानजिया, जे आर ग्रोवर, आंचल ग्रोवर, वेद कुमार, गिरिश होरा, अनुज सिंघल आदि आए हुए समाज सेवियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया व सुखद गृहस्थ जीवन की कामना की।