आम्रपाली दूबे करेंगी ‘मधुमती’ के बाद पीआरए फिल्म्स की दो फ़िल्म ‘महिषा’ और ‘जानकी’ की शूटिंग जल्द ही
Mamendra kumar (CHIEF EDITOR DISCOVERY NEWS 24) : आम्रपाली दूबे की ‘मधुमती’ की शूटिंग पूरी होने पर दो फ़िल्म ‘महिषा’ और ‘जानकी’ का अनाउंसमेंट किया पीआरए फिल्म्स ने मधुमती के बाद आम्रपाली दूबे बैक टू बैक पीआरए फिल्म्स की दो फ़िल्म ‘महिषा’ और ‘जानकी’ की करेंगी शूटिंग नायिका प्रधान भोजपुरी फ़िल्मों की जब भी जब बात होती है तब हर मेकर्स की जुबान पर भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे का ही सबसे पहला नाम आता है। ऐसे में करोड़ों दिलों पर राज कर रहीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे ने पीआरए फिल्म्स के बैनर तले की नायिका प्रधान फ़िल्म ‘मधुमती’ की शूटिंग पूरी कर ली हैं और इसी बैनर की दो और फ़िल्म ‘महिषा’ तथा ‘जानकी’ की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाली हैं।
गौरतलब है कि पीआरए फिल्म्स के बैनर तले पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ फ़िल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ का निर्माण करके भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले निर्माता राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार सिंह ने आम्रपाली दूबे स्टारर फ़िल्म मधुमती का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग की समाप्ति के समय प्रोड्यूसर राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार सिंह ने लगातार और दो फिल्म आम्रपाली दूबे के साथ बनाने का अनाउंसमेंट किया है। बिग लेबल बनने वाली उन दोनों फिल्मों में से फ़िल्म महिषा में सांसद व जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की सुपरहिट जोड़ी नजर आने वाली है। वहीं फ़िल्म जानकी में मुख्य भूमिका में आम्रपाली दूबे नजर आने वाली हैं। उन दोनों फ़िल्मों के निर्देशन की जिम्मेदारी फिल्म मधुमती के निर्देशक धीरज ठाकुर संभालेंगे।
पीआरए फिल्म्स के बैनर तले फ़िल्म मधुमती की सम्पूर्ण पारिवारिक और नायिका प्रधान फिल्म है। केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे हैं, जोकि तीन अलग अलग किरदार में दर्शकों से रुबरु होंगी।इस फ़िल्म के सभी गाने खाँटी भोजपुरी में रचे और पारंपरिक धुनों से सजे हुए हैं। यानि कि यह फिल्म पूरी तरह से भोजपुरी समाज को समर्पित की जा रही है। फ़िल्म मधुमती भोजपुरी में एक मिसाल कायम करेगी।
उल्लेखनीय है कि पीआरए फिल्म्स के बैनर तले बिग लेबल पर बन रही भोजपुरी फिल्म मधुमती के निर्माता राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार सिंह हैं। निर्देशक धीरज ठाकुर हैं। लेखक रागिनी पांडेय, संगीतकार साजन मिश्रा हैं। डीओपी विजय मंडल, फाईट मास्टर श्रवण कुमार, आर्ट डायरेक्टर राम शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर अरशद शेख (पप्पू), जावेद आलम हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, राकेश बाबू, राज प्रेमी, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, प्रेरणा सुषमा, जे नीलम, रत्नेश बरनवाल, पप्पू यादव, प्रेम दूबे, बीना पांडेय, सोनू पांडेय, गौरव पांडेय तथा बाल कलाकर बेबी मिष्टी हैं।