BSF के 59वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, ‘सीमाएं सुरक्षित नहीं होने पर कोई भी देश समृद्ध नहीं हो सकता’

Spread This

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश के विकास में सीमा सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। अमित शाह ने कहा कि, “अगर किसी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं तो वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। चाहे जी 20 का सफल आयोजन हो या चंद्रयान-3, ये सब सिर्फ यह संभव है क्योंकि आपके त्याग और तपस्या के कारण देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।

पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व
अमित शाह ने कहा, “बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर मैं बीएसएफ के सभी जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं… पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व है।” शाह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में अपना गहरा विश्वास और गर्व व्यक्त किया और यह जानकर मन की शांति का अनुभव किया कि बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ सीमाओं की रक्षा कर रहा है। शाह ने बीएसएफ की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि अग्रिम मोर्चे पर उनकी मौजूदगी देश की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, जिससे उसके नागरिक बिना किसी डर के रह सकते हैं।

PunjabKesari

बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”बीएसएफ के अंतर्गत आने वाली चाहे पाकिस्तान सीमा हो या बांग्लादेश सीमा, जब भी दुश्मन कोई हरकत करता है तो स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है लेकिन जब बीएसएफ कहती है कि उनकी सैनिक मौजूद हैं, मैं बिना किसी तनाव के शांति से सो पा रहा हूं। एक बार जब सीमा के रक्षक मोर्चा संभाल लेते हैं, तो किसी को भी सीमा की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। एक गृह मंत्री के रूप में मुझे आप पर बहुत गर्व है।”

PunjabKesari

बीएसएफ ने दुश्मन को करारा जवाब दिया
इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 59वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बोलते हुए महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा, “सीमा पार से गोलीबारी की हालिया घटनाओं में, बीएसएफ ने दुश्मन को करारा जवाब दिया। बीएसएफ ने हथियारबंद घुसपैठियों को भी मार गिराया। पिछले एक साल में, बीएसएफ ने पाकिस्तान से आ रहे 90 ड्रोनों को मार गिराया और 1000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। भारत-बांग्लादेश सीमा पर पिछले एक साल में 20 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। 150 किलोग्राम से अधिक सोना भी बरामद किया गया।” बीएसएफ ने गुरुवार को झारखंड के हज़ारीबाग जिले में अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। केंद्रीय गृह मंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं।

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर में अपने कर्तव्य के दौरान प्राणों का बलिदान देनेवाले बीएसएफ के जवान किशन दुबे को आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हजारीबाग में पुलिस मेडल फॉर मेडल-पीएमजी मरणोपरांत प्रदान किया। झारखंड के हजारीबाग जिला के मेरु कैंप बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर एंड स्कूल में शहीद किशन दुबे की मां जगमाया देवी ने यह सम्मान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे के मेडल की घोषणा की थी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नवगांव सेक्टर में एफडीएल पोस्ट पर तैनात किशन दुबे को शाम के वक्त पाकिस्तान के पीओके-2 से एसएसजी कमांडों ने स्नाइपर शॉट से हमला कर दिया था। इस दौरान किशन दुबे शहीद हो गये थे। सम्मान समारोह में सबसे पहला नाम शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी का था।

NEWS SOURCE : punjabkesari