बैग से लाखों के गहने चोरी, शादी समारोह में शरीक होकर लौट रही महिला को चोरों ने बनाया निशाना
चरखी दादरी : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चरखी दादरी में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शरीक होकर घर लौट रही बस सवार महिला के बैग से चोर ने नगदी और गहने चोरी कर लिए। महिला ने बताया कि चोरी हुए गहनों की कीमत तीन लाख से अधिक है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शादी समारोह में शरीक होने गई थी गुरुग्राम
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह उनकी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने गुरूग्राम गई थी। वह अपने सारे गहने साथ लेकर गई थी। शादी के बाद वह अटेला नया आने के लिए गुरूग्राम से चली थी। उसने झज्जर से दादरी की बस पकड़ी। इसके बाद वह करीब साढ़े 5 बजे दादरी बस स्टैंड पर पहुंची।
बैग से करीब 3 हजार रुपये और गहने चोरी मिले
बस में चढ़ते समय परिचालक ने उसका बैग पकड़ा था। परिचालक ने बैग आगे रखवा दिया जबकि उसे पीछे जाने को कहा। महिला ने बताया कि जब परिचालक से उसने बैग में गहने होने की बात कही तो उसने उसे आगे भेज दिया। इसके बावजूद बैग और उसके बीच दो सीट का फासला रहा और वह बैग पर नजर बनाए रही। जब सवारियां उतरने लगी तो उसकी नजर बैग से हट गई। इसके बाद जब उसने दादरी बस स्टैंड पहुंचकर बैग संभाला तो बैग की चेन पर लगाया गया ताला टूटा मिला। बैग से करीब तीन हजार रुपये और गहने चोरी मिले।
NEWS SOURCE : punjabkesari