करवानी होगी एडवांस बुकिंग, अब हरियाणा रोडवेज शादी बारातों में भरेगी उड़ान
कैथल : हरियाणा में अब शादी में ले जाने वाली बारात के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें बुक की जा सकेंगी। इसको लेकर एडवांस बुकिंग करवानी होगी। इसी कड़ी में कैथल के नए बस अड्डे पर अलग से ब्रांच बनाई गई है। वहीं इसके साथ ही इन बसों को ले जाने की दूरी 200 किलोमीटर होनी चाहिए।
बता दें कि हरियाणा रोडवेज ने अब बसों को शादियों में किराये पर भेजने का फैसला किया है। शुरुआत में 15 से अधिक बसें एक टाइम में कैथल डिपो से बुकिंग के लिए चली हैं। इसमें चालक और परिचालक विभाग का ही होगा। हरियाणा रोडवेज की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाकर आम लोग दूरदराज के क्षेत्र में आसानी से बारात लेकर जा सकते हैं। रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया गया है, जिसके अनुसार अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं।
NEWS SOURCE : punjabkesari