भागवत कथा से हमें मानव चरित्र कैसा होना चाहिए : पूर्व मंत्री विपुल गोयल
Faridabad: आपको बतादें फरीदाबाद के नहरपार एरिया में स्थानीय निवासियों द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। श्रीमद भागवत कथा पूज्य संत कृष्णकांती भैया द्वारा की जा रही हैं जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो श्रोतागण भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं।
इस मोके पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा संत महाराज के श्रीः चरणों मे नमन कर आशीर्वाद लिया और अपने क्षेत्र के लोगों की उन्नति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। जिस पर प्रसाद के रूप में कथावाचक संत द्वारा विपुल गोयल को पटका पहना कर् आशिर्वाद दिया।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर लोगों से कहा की भागवत कथा से हमें मानव चरित्र कैसा होना चाहिए उसकी प्रेरणा मिलती हैं इसलिए हमें भागवत कथा से अपने जीवन मे जरूर कुछ ना कुछ सीखकर अपनाना चाहिए क्योंकि भगवान ने भी मनुष्य जीवन मे बहुत तकलीफ और कष्ट सहन किये हैं परन्तु चरित्र और सदमार्ग का रास्ता हमेशा अपनाये रखा हैं।
इस मोके पर पूर्व मंत्री ने महिलाओ के लिए कहा की आज मातृशक्ति कों और अधिक शशक्त करने का काम देश मे महिला आरक्षण का बिल लाकर मोदी सरकार ने किया हैं और अब पार्लियामेंट से लेकर विधानसभा तक महिलाओ की भागीदारी पहले से भी अधिक होंगी।
उक्त कार्यक्रम में शिरकत करने पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल का स्थानीय निवासियों द्वारा तालियां बजाकर अभिनन्दन किया गया। इस मोके पर लोगों कों सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा की इस तरह के आयोजन समाज और हमारी संस्कृति कों जीवित रखने के लिए बेहद जरूरी हैं ताकि आने वाली युवा पीढ़ी वैदिक पौराणिक बातो कों जान सके। पूर्व मंत्री ने भागवत कथा के आयोजको का भी सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर बालकिशन वशिष्ठ प्रधान न्यू इंद्रा काम्प्लेक्स, भूपेंद्र चौहान, सुमेर सिंह चौहान, सुधीर चौहान, बॉबी, सोनू ठाकुर, रामअवतार, अशोक, कुलदीप व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।