चरखी दादरी :फोन की लाइट व दीया जलाकर करवाई डिलीवरी, सिविल अस्पताल में बत्ती गुल

Spread This

चरखी दादरी  : चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में बिजली व्यवस्था बनी परेशानी का सबब बनी हुई है। अस्पताल में बीती रात हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें फोन की टार्च व दीया की रोशनी में डिलीवरी की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि चिकित्सक मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों की जांच कर परामर्श लिखते हैं। मामले को लेकर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया और जवाब देने से बचते नजर आए।

महिला के परिजन सुंदरपाल ने बताया कि वे डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल में आए थे। देर रात को बिजली जाने के बाद चिकित्सकों ने पर्रामर्श व डिलीवरी मोबाइल टार्च व दीया की रोशनी में की। अस्पताल में ना तो जरनेटर है और ना ही कोई विशेष सुविधाएं। उन्होंने बताया कि पहले से बिजली व्यवस्था व सुविधाओं की जानकारी होती तो वह निजी अस्पताल में लेकर जाते। बिजली नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ी।