देर रात पेट्रोल पंप संचालक पर तेजधार हथियारों से किया हमला, बदमाशों के मन से खाकी का खौफ खत्म
सोनीपत में बदमाशों के मन से खाकी का खत्म होता हुआ नजर आ रहा है देर रात एक पेट्रोल पंप संचालक से तीन अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया और पेट्रोल पंप संचालक पर तेज धार हथियार से हमला भी किया गया। यह वारदात शहरी यातायात थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी। घायल पेट्रोल पंप संचालक का इलाज सोनीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के सेक्टर 12 में जैन पैट्रोल पंप संचालक पवन जैन कल देर रात पेट्रोल पंप से अपने घर लौट रहे थे जब वह शहरी यातायात ट्रैफिक थाने से कुछ ही दूरी पर चले थे पीछे से बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे उन्होंने पहले तो पवन जैन की स्कूटी को टक्कर मारी और बाद में उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसमें पवन जैन गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन पवन जैन ने बदमाशों से उनका एक मोबाइल फोन छीन लिया, वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पवन जैन को एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है, पवन जैन के बेटे आशीष जैन की शिकायत पर सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि देर रात पेट्रोल पंप संचालक से अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है, इस मामले में लूट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पवन जैन पर तेजधार हथियार से हमला भी किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
NEWS SOURCE : punjabkesari