साथियों संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम, 32 लॉकर काटकर चोरी करने के मामले में मास्टर माइंड काबू

Spread This

अंबाला:  बलदेव नगर के को-ऑपरेटिव बैंक से 32 लॉकर काटकर चोरी करने के मामले में सीआईए-1 की टीम ने बिहार से मास्टरमाइंड देवानंद कुमार बिंद को काबू कर लिया। सोमवार को टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद नौ दिन के रिमांड पर लिया।

आरोपी देवानंद मुंगेर के असरगंज क्षेत्र के चोर गांव का रहने वाला है। लॉकर काटकर चोरी के मामले में यह मास्टरमाइंड था। इसने बैंक की रेकी करने के बाद साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि आरोपी अंबाला में काम करता था और उसने बैंक पर नजर रखी थी। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद उसने ही नकदी और जेवरात को ठिकाने लगाया था। अभी पुलिस ने आरोपी देवानंद से किसी भी तरह की रिकवरी नहीं होने की बात कही है।

सीआईए-1 प्रभारी हरविंद्र ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान उसके साथियों का पता लगाया जाएगा और रिकवरी की जाएगी। बताया जाता है कि रिमांड के दौरान आरोपी को पुलिस बिहार भी ले जा सकती है।

NEWS SOURCE : punjabkesari