युवा अपनी स्किल को समय दें, यह समय युवाओं का : राजेश नागर
Faridabad : विधायक राजेश नागर के बेटे वंश नागर ने सूरजकुुंड रोड स्थित महीपाल गार्डन में अपना पहला गाना लांच किया। उनके पंजाबी गानों की धुनों पर जहां सभी जमकर झूमे, वहीं पिता राजेश नागर ने सभी युवाओं से अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने के लिए कहा। नागर ने कहा कि यह समय युवाओं का है और इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए युवाओं को अपनी स्किल विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी के समय में हम 30 साल पुराने कायदे को लेकर नहीं जी सकते हैं। आप देख रहे हैं कि जब पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में जब पुराने कानून भी बदले जा रहे हैं तो ऐसे में हमें भी निरंतर खुद में सुधार लाने होंगे। आज के समय में युवा इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर लंबा समय बिताते हैं तो इसमें बड़ा हिस्सा मनोरंजन का भी होता है। आज मुझे गर्व है कि वंश ने अपनी अलग लाइन चुनी है। उसे गाना बनाने और गाने में बड़ा मजा आता है। हम चाहते हैं कि वह खूब तरक्की करे और प्रसन्न रहे।
विधायक राजेश नागर ने बताया कि आज युवा परंपरागत पेशों से अलग भी अपनी स्किल पर ध्यान दे रहा है। वह इंडिपेंडेंट बनना चाहता है। अभिभावकों को भी उनके बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। नागर ने बताया कि आज भारत दुनिया भर में अपनी युवाशक्ति और स्किल के लिए विशेष स्थान बना रहा है। देश की पहली स्किल युनिवर्सिटी हरियाणा में खोली गई है। जिसका लाभ युवाओं को मिल रहा है। गौरतलब है कि विधायक पुत्र वंश नागर आस्ट्रेलिया में पढ़ते हैं और इसी दौरान उनका म्यूजिक के साथ शौक जागा। आज वह इसमें प्रफेशन को भी देख रहे हैं। उनके गानों को लोगों को बड़ा पसंद किया। जिस पर वंश ने बताया कि इस क्षेत्र में अभी नए हैं लेकिन वह इसमें आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर नागर परिवार सहित क्षेत्र के मुख्य उद्यमी, नेता, पत्रकार, व्यापारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिन्होंने पिता पुत्र को शुभकामनाएं दीं।