मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से लगे INDUS -TECH EXPO 2024 का उदघाटन हुआ
फरीदाबाद : INDUS-TECH MACHINE TOOLS & AUTOMATION EXPO 2024 का आयोजन किया गया हैँ यह प्रदर्शनी 05 january से 08 january तक Indian oil depot के पास सेक्टर 12 में स्थित court ग्राउंड में आयोजित की गई हैँ I श्री जे पी मल्होत्रा, प्रधान DLF एसोसिएशन फरीदाबाद ने कहा की INDUS-TECH EXPO 2024 अब तक के संस्करणों में से सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी, गौरेतलब है कि अब तक फरीदाबाद शहर में INDUS-TECH EXPO के कई संस्करण सफलता पूर्वक आयोजित किये जा चुके है I
श्री वीरभान शर्मा जी, प्रधान, IMT एसोसिएशन फरीदाबाद ने कहा की 100000 वर्ग मीटर में लगाई जाने वाली इस प्रदर्शनी में 700 से अधिक स्टाल लगाई गई हैँ जिनमें से 240 स्टॉल फरीदाबाद के उद्यमियों की तरफ से ही लगाए गए हैं। बाकी स्टाल हरियाणा के अन्य जिलों, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आई इंडस्ट्रियों की तरफ से स्टॉल गाए गए हैं।
श्री सुखदेव सिंह, प्रधान, MAF, आपने बताया की चार दिन तक चलने वाले इस एक्सपो में देश विदेश के 38 हजार से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। एक्सपो में मशीन टूल, वेल्डिंग कटिंग टूल, सीएनजी मशीन, न्यूमैटिक उपकरण, प्रदूषण नियंत्रण यंत्र, इलेक्ट्रिकल उपकरण, सोलर उपकरण, लाइट, रोबोटिक टूल,मटेरियल हैंडलिंग उपकरण, जनरेटर कंप्रेसर पावर टूल, एलईडी लाइटें, हाइड्रोलिक उपकरण के साथ दर्जनों तरह के औद्योगिक उपकरणों को शामिल किया गया है।
श्री राजेश नागर जी, MLA, तिगांव ने कहा की औद्योगिक प्रदर्शनी द्वारा औद्योगिक इकाइयों को एक ही छत के नीचे पर्याप्त मात्रा एवं गुणवत्ता युक्त उत्पाद देखने व खरीदने को मिलते है |इस प्रकार की प्रदर्शनी से फरीदाबाद के उद्योगों को गति मिलेगी और नए अवसरों का लाभ भी मिलता है | श्री नरेन्द्र गुप्ता, MLA, Faridabad-89, ने कहा की उद्योगिक प्रदर्शनी के माध्यम से फरीदाबाद और निकट क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों को अपनी फैक्ट्री सुचारु चलाने में उपयोगी सभी उपकरण व सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी उद्योगपति विभिन्न उपकरण निर्माता व सप्लायर से सीधे मुलाकात कर सकते हैं वह उपकरण की संपूर्ण जानकारी व तकनीकी ज्ञान उपकरण के विशेषज्ञों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। प्रदर्शनी से हमें यह पता चलता है कि हमारे यहां के उद्योग किस तरह के उत्पाद बना रहे हैं।
श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी, स्टील मिनिस्टर, ने कहा की प्रदर्शनी राष्ट्रीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े तमाम लोगो को धातुनिर्मान से सम्बंधित अपना ज्ञान साझा करने और कारोबारी लेन-देन के लिए एक उपयुक्त प्लेटफोर्म उपलब्ध कराएगी I यह एक्सपो एक बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनी है, जिसमें देश भर से आए उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। 8 जनवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में सूई से लेकर रोबोटिक मशीनों तक के उत्पादों को शामिल किया गया है, जिन्हें उद्यमी अपने उद्योगों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अपना खुद का उद्योग शुरू करने की योजना बना रहे युवाओं को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इससे उन्हें अपने क्षेत्र में चल रहे उद्योगों को जानने व समझने का मौका मिलता है
द्रोणाचार्य इवेंट के मुख्य श्री शकील जी व श्री कुलदीप जी ने श्री रामनीक प्रभाकर, महासचिव, MAF का धन्यवाद दिया व आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया. आपने कहा की मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद से महासचिव श्री रमनीक प्रभाकर जी व उनकी टीम का पूर्ण सहयोग हमेशा से रहा हैँ . आयोजन में श्री ऋषि त्यागी, कोषाध्यक्ष, MAF, एम सी मलिक, नीरज कटारिया, देवेंदर ऋषि, श्रीमती अंशु वशिष्ठ, की उपस्थिति मुख्य थी.