शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव की जोड़ी का नया सांग ‘दिल्ली से टिकट लेके’ सोशल मीडिया में छाया
Mamendra kumar (CHIEF Editor DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में पॉपुलर सिंगर शिवानी सिंह की अपनी सुरीली आवाज जहाँ सबका दिल जीत लेती हैं, वहीं माही श्रीवास्तव अपनी कातिल अदाओं से सभी पर बिजली गिरा दीवाना बना देती हैं। ऐसे में शिवानी सिंह की आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘दिल्ली से टिकट लेके’ ऑडियंस के बीच आ गया है, जिसे म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्म किया है और अपनी कमर से डांस मूमेंट से सबक दिल जीत रही हैं। जो एकदम इस गाने पर कमाल का धमाल मचा रही हैं। गाने में उनकी कातिलाना अदाएं दर्शकों के दिलों पर जादू चला रही हैं और उनकी जानलेवा मुस्कान सभी पर बिजली गिरा रही है और जमकर ठुमका लगा रही हैं। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव मस्त मगन होकर नाचते झूमते हुए अपनी सखियों से अपने पति का बखान करते हुए कहती हैं कि ‘देत जवानी रहे ओरहन हो, पिया से मिले के करत रहे मन हो… का कहीं हो… देत जवानी रहे ओरहन हो, पिया से मिले के करत रहे मन हो… पूआ नियन कइ दिहले रोवाले थकाल के, दिल्ली से टिकट लेके अइले तत्काल के, सूत गइले किल्ली केवाड़ी में डाल के…’
लिंकः https://youtu.be/8929qTBQCvE?si=pPi60nMuKMVLnlEY
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा जगत में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के नाम की धूम मची हुई है, जो श्रोताओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती है, एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने रिलीज करके सबका मनोरंजन करती है। इस कंपनी से रिलीज हुए गाने देश ही नहीं विदेश में भी धूम मचाते हैं। इसी श्रृंखला में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘दिल्ली से टिकट लेके’ भी काफी धूम मचा रहा है। यह सांग पति का पत्नी के प्रति बेपनाह प्यार पर आधारित है। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का पिंक कलर डिजाइन ब्लाउज और चमकीले हरे कलर के लहँगा में डांस मूव्स एकदम हटके हैं, जोकि दीवाना बना रही हैं, तो वहीं शिवानी सिंह अपनी गायिकी से सभी पर जादू चला रही हैं। इस गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार आशुतोष तिवारी, संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। वीडियो निर्देशक विज़हेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।