सड़क हादसे में गई जान, दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था पोता
पलवल : पलवल में दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे पौत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर गुरुग्राम से अपने गांव जा रहा था। नेशनल हाईवे-19 पर किठवाड़ी चौक पर स्कूटी सवार पिता-पुत्र को कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें बेटे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। पुलिस ने घायल पिता की शिकायत पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह गुरुग्राम में किराए के मकान में रहता है। उसका 16 वर्षीय बेटा डैनियल भी उसके साथ गुरुग्राम में ही रहता था। उसे सूचना मिली की उसके पिता राजू मति का निधन हो गया है। पिता की मौत की सूचना पाकर वह तुरंत अपने बेटे डैनियल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गुरुग्राम से अपने जहांगीरपुर गांव के लिए निकल पड़ा। लेकिन जब उनकी स्कूटी नेशनल हाईवे-19 से पलवल-अलीगढ़ के लिए मुड़ने लगी तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी में टक्कर लगने से दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान कैंटर का पहिया उसके बेटे के सिर से ऊपर से गुजर गया। जिससे उसके 16 वर्षीय बेटे डैनियल की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को कैंटर सहित काबू कर लिया है। चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है
NEWS SOURCE : punjabkesari